2015-03-11 11:45:00

श्रोताओं के पत्र


श्रोताओं के पत्र

पत्र- 26.2.15

प्रातः काल न केवल सूर्योदय का समय है किन्तु यह ईश्वर का एक सुन्दर चमत्कार भी है अंधकार पर प्रकाश के विजय का चमत्कार। यह दिन आप सभी के लिए अत्यन्त सुहावन हो। सुप्रभात एवं आज का दिन मुबारक हो।

डॉ. हेमन्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिश्नर्स क्लब के अध्यक्ष, भागलपुर, बिहार।

पत्र- 23.1.15

आदरणीया बहन उषा जी आप सभी को प्रभु येसु के नाम में नमस्कार यह जानकर ख़ुशी हुई की  हमारे संत पापा फ्रांसिस ने श्री लंका और फ़िलिपीन की यात्रा की हैं जनता ने संत पापा का हार्दिक स्वागत किया मनिला में कैथोलिक की काफी संख्या हैं मुझे दो बार फिलीपीन्स जाकर रहने का मौका मिला था बहुत ही सुन्दर देश हैं।

विद्यानन्द रामदयाल, पियर्स मोरिसस।

पत्र- 23.1.15

महाशय, नमस्कार! खुशी के साथ सूचित करना है कि मैँ 'वाटिकन रेडियो हिंदी सेवा' का नियमित तथा पुराना श्रोता हूं। मगर समय अभाव के कारण नियमित पत्र नहीं लिख पाता हूँ आपके द्वारा प्रसारित सभी कार्यक्रम ज्ञानवर्धक, शिक्षाप्रद, प्रेरणादायक और सारगर्भित होते हैँ। कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण शैली तथा प्रसारण गुणवत्ता उच्च स्तर के हैँ। इसलिए कार्यक्रम सुनकर नियमित पत्र लिखने तथा प्रचार-प्रसार करने का प्रयास करता हूं। आपके फेसबुक और वेबसाइट भी बहुत अच्छे लगते है। 02 अक्टूबर को सुबह की सभा मेँ साप्ताहिक कार्यक्रम 'धर्मशिक्षा माला' में पवित्र आत्मा द्वारा दिए गए आध्यात्मिक वरदानों के महत्व पर दी गयी जानकारी रोचक तथा सारगर्भित लगी। एवं प्रसारित भक्ति गीत- आओ आत्मा... हे पवित्र आत्मा... मेरी आत्मा में बस जाओ... शांतिदायक लगी। बेहतर प्रस्तुति के लिए वाटिकन रेडियो हिन्दी परिवार को हार्दिक धन्यवाद!

श्रवन कुमार गंढ़वीर, चौहटन सॉवा, बाड़मेर, राजस्थान।

पत्र- जय येसु, वाटिकन रेडियों हिन्दी प्रसारण कार्यक्रम का मैं नियमित श्रोता हैं। महोदय जी मैं वाटिकन रेडियो का प्रसारण नहीं सुन पा रहा हूँ  इसलिए मैं दुःखी हूँ और कुछ भी पत्राचार नहीं  कर पा रहा हूँ  माफ कीजिएगा। हम इस खत द्वारा हमारे लिए वाटिकन रेडियो से प्रसारित जो भी जानकारी है आप लोगों से अनुरोध कर रहे हैं  कि दो मासिक पत्रिका भेजने का कष्ट करें। आप लोगों को और वाटिकन रेडियो सुननेवाले सभी श्रोताओं को हमारी ओर से शुभकामनाएँ और धन्यवाद।

हाबिल देवनिस मिंज, झारबेड़ा, कंस बहाल, उड़ीसा।

पत्र- आदरणीय फादर प्यार एवं स्नेह। वाटिकन रेडियो द्वारा प्रसारित हर कार्यक्रम का मैं नियमित श्रोता हूँ। रविवारीय, धर्मग्रंथ सामयिक लोकोपकारी चर्चा और आराधना विधि चिंतन तो गागर में सागर जैसा है। साथ ही संत पापा फ्राँसिस के मूल्यवान संदेश सुन कर नया जीवन प्राप्त होता है वाटिकन रेडियो को सुनकर सकारात्मक चिंतन के साथ इच्छा शक्ति एवं सतत कार्यशीलता का प्रयोग करना चाहिए। श्रोताओं को वाटिकन रेडियो से समस्त शक्तियों का स्रोत इच्छा शक्ति प्राप्त होता है। मैं वाटिकन रेडियो का प्रचार श्रोताओं के बीच कर रहा हूँ।

दीपक कुमार दास, अपोलो रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, ढोली सकरा।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.