2015-03-11 12:02:00

बैंगलोरः सेमिनरी के नये गुरुकुलाध्यक्ष नियुक्त


बैंगलोर, बुधवार, 11 मार्च 2015 (ऊका समाचार): बैंगलोर स्थित सेन्ट पीटर्स परमधर्मपीठीय गुरुकुल में लगभग दो वर्ष बाद नये गुरुकुलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। येसु धर्मसमाजी पुरोहित फादर बेनेडिक्ट मथायस गुरुकुल के नवाध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं।

पहली अप्रैल सन् 2013 को इसी गुरुकुल के पूर्वाध्यक्ष फादर के. जे. थॉमस का मृत शव गुरुकुल के अन्दर पाया गया था।

परमधर्मपीठीय सुसमाचार प्रचार परिषद की प्रेस एजेन्सी फीदेस की रिपोर्ट के अनुसार फादर मथायस की नियुक्ति परिषद अध्यक्ष कार्डिनल फेरनानदो फिलोनी द्वारा की गई है।

नवनियुक्त गुरुकुलाध्यक्ष फादर बेनेडिक्ट मथायस सन् 1974 में पुरोहित अभिषिक्त हुए थे। भारत में दर्शन एवं ईशशास्त्र के अध्ययन के अतिरिक्त आपने रोम स्थित परमधर्मपीठीय ग्रेगोरियन विश्वविद्यालय से कलीसियाई विधान एवं मनोविज्ञान में स्तानक की डिगरी हासिल की है।

सन् 2004 से फादर मथायस पुणे स्थित राष्ट्रीय बुलाहट सेवा केन्द्र (एनवीएससी) के निदेशक पद पर कार्यरत थे तथा भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में धर्मसमाजियों एवं धर्मसंघियों की समिति के सचिव भी।

इस बीच, गुरुकुल के पूर्वाध्यक्ष फादर के. जे. थॉमस की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने पाँच व्यक्तियों पर आरोप लगाया है इनमें दो काथलिक पुरोहित भी शामिल हैं। गिरफ्तार किये गये फादर एलियस डेनियल, फादर विलियम पैट्रिक तथा तीन अन्य पीटर, फ्राँसिस एवं स्वामी कारावास में मुकद्दमें की कार्यवाही हेतु प्रतीक्षारत हैं।

पुलिस के अनुसार जाति और भाषा को लेकर गुरुकुल में बहुत समय से झगड़े चल रहे थे।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.