2015-03-11 12:09:00

कोलोसेऊम पर इताली धर्माध्यक्ष प्रस्तुत करेंगे गुड फ्रायडे का चिन्तन


रोम, बुधवार, 11 मार्च 2015 (सीएनए): रोम के ऐतिहासिक स्मारक कोलोसेऊम पर गुड फ्रायडे के दिन पारम्परिक पवित्र क्रूस मार्ग का चिन्तन इस वर्ष इटली में नोवारा के 79 वर्षीय धर्माध्यक्ष रेनातो कोर्ती प्रस्तुत करेंगे। 

रोम के कोलोसेऊम स्मारक पर प्रतिवर्ष, गुड फ्रायडे की सन्ध्या येसु मसीह के दुखभोग की याद में, पवित्र क्रूस मार्ग की विनती का पाठ कर उसपर मनन-चिन्तन की परम्परा सन्त पापा बेनेडिक्ट 15 वें ने 18 वीं शताब्दी आरम्भ की थी, उनका निधन सन् 1758 ई. में हो गया था।

वाटिकन रेडियो से बातचीत में धर्माध्यक्ष कोर्ती ने बताया कि इस वर्ष उनका चिन्तन सुरक्षा पर केन्द्रित रहेगा अर्थात्, देख-रेख एवं सेवा-सुरक्षा पर जिसकी प्रेरणा उन्हें पवित्र परिवार के रक्षक सन्त योसफ की भूमिका से मिली।

धर्माध्यक्ष कोर्ती ने कहा, "सुरक्षा और देख-रेख पर तीन आयामों से, यानि ईश वचन, यूखारिस्त एवं क्षमादान के दृष्टिकोण से चिन्तन किया जायेगा।"

उन्होंने बताया कि चिन्तन में आगामी विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के लिये भी प्रार्थना की जायेगी ताकि धर्मसभा के कार्य दया एवं सत्य से परिपूरित रहें।

धर्माध्यक्ष ने बताया कि अपने चिन्तन में उन्होंने सुरक्षा और देख-रेख सम्बन्धी वर्तमान समाज में व्याप्त कुछ गम्भीर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया है जैसे युवाओं के प्रति लापरवाही, निर्धनों का परित्याग तथा सत्य, न्याय, स्वतंत्रता एवं प्रेम सम्बन्धी शांति स्तम्भों का भुला दिया जाना।

धर्माध्यक्ष कोर्ती ने अपने चिन्तन में प्राण दण्ड के उन्मूलन, यातनाओं और मानव तस्करी का समाप्ति तथा विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के उत्पीड़न के अन्त हेतु भी प्रार्थनाओं का आह्वान किया है।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.