2015-03-10 10:12:00

दमिश्कः सभी ख्रीस्तीय बन्धकों नहीं हुए रिहा


दमिश्क, मंगलवार, 10 मार्च 2015 (एशियान्यूज़): सिरिया में परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष मारियो ज़ेनारी ने सोमवार को एशियान्यूज़ को बताया कि इस्लामिक स्टेट आईएस के आतंकवादियों द्वारा अपहृत सभी ख्रीस्तीय बन्धकों को रिहा नहीं किया गया है।

इससे पहले महाधर्माध्यक्ष ज़ेनारी ने बताया था कि 52 ख्रीस्तीय परिवारों को आईएस ने फिरौती के भुगतान के बिना रिहा कर दिया था तथा वे अपने घरों को वापस लौट रहे थे।    

सोमवार को परमधर्मपीठीय राजदूत ज़ेनारी ने एशियान्यूज़ से कहा कि ताज़ा रिपोर्टें यह संकेत देती हैं कि बन्धक बनाये गये 52 ख्रीस्तीय परिवारों में से सबको रिहा नहीं किया गया है।

उन्होंने अपने सूत्रों के हवाले से कहा, "रिहाई का फैसला हो चुका था तथा बन्धकों को रिहा करना निश्चित्त हो गया था, कुछेक परिवार बस पर सवार होकर आईएस का क्षेत्र छोड़ भी चुके थे तथा अन्य परिवार घर लौटने की तैयारी में थे किन्तु इसी बीच आक्रमण होने पर आईएस ने रिहाई का कार्य पूर्णतः स्थगित कर दिया। सम्भवतः कुर्दी लड़ाकाओं ने उनपर हमला किया था।

महाधर्माध्यक्ष ज़ेनारी ने बताया कि उक्त परिवारों के अतिरिक्त आईएस के आतंकवादियों ने तीन और गाँवों से ख्रीस्तीयों का अपहरण किया है तथा अब स्थिति और अधिक ख़राब हो गई है। 

    

 








All the contents on this site are copyrighted ©.