2015-03-09 20:03:00

नारियों को दरिकनार करनेवाली दुनिया, बंजर


वाटिकन सिटी, सोमवार  9 मार्च, 2015 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 8 मार्च को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना के लिये एकत्रित तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए कहा विश्व में महिलाओं का योगदान अनुपम हैं।

उन्होंने कहा कि एक ऐसी दुनिया जहाँ महिलाओं को दरकिनार किया जाता है ऐसी दुनिया बंजर है।

विदित हो कि 8 मार्च रविवार को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस होने के कारण विश्व भर के तीर्थयात्री, पर्यटक और विश्वासी भारी संख्या में संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्र थे।

संत पापा ने कहा कि नारी न केवल जीवन देती पर हमें इस बात को देखने की क्षमता प्रदान करती है ताकि हम वस्तुओं को विभिन्न परिपेक्ष में देखें।

इस अवसर लोगों को अपने संदेश देते हुए संत पापा ने उन लोगों को विशेष शुभकामनायें दीं जो प्रत्येक दिन एक ऐसे नये समाज के निर्माण के लिये समर्पित हैं जो मानवीय और दूसरों को स्वीकार करता हो। 

संत पापा उन नारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखलायी जो विभिन्न तरीकों के द्वारा सुसमाचार और कलीसिया के कार्यों का साक्ष्य देती हैं।

विदित हो कि रोम में ‘वोइसेस ऑफ़ फ़ेथ’ नामक एक संगठन ने महिलाओं के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया था जिसमें मानव मर्यादा, समानता गरीबी उन्मुलन तथा अन्य सामाजिक सेवाओं से जुड़ी विभिन्न महिलाओं ने हिस्सा लिया था जो मानवाधिकार तथा नीति निर्माण के लिये कार्य कर रहीं हैं।

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.