2015-03-09 20:11:00

अपना ह्रदय खोलो और ईशदया का अनुभव करो


वाटिकन सिटी, सोमवार 9 मार्च, 2015 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 8 मार्च की संध्या रोम धर्मप्रांत के तोर बेल्ला मोनाका नामक स्थान में पवित्र मरिया मुक्तिदाताता की माता पल्ली में यूखरिस्तीय बलिदान चढ़ाया।

यूखरिस्तीय बलिदान अर्पित करते हुए संत पापा ने कहा कि हम गिरजा के आसपास अपनी उपस्थिति देकर संतों के समान आचरण करने का ढोंग रचने और अपने दैनिक जीवन में अख्रीस्तीय जीवन जीते रहने के द्वारा येसु मसीह को मूर्ख नहीं बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि येसु उन सब बातों को जानते हैं जो हमारे दिल में हैं। हम अपने ह्रदय के अन्दर झाँकें और येसु को देखें येसु जानते हैं कि हम पापी हैं। अगर हम भी अपने दिल से स्वीकार करें कि हम पापी हैं तो हमारे दिल से भय समाप्त हो जायेगा।  

अपने प्रवचन में संत पापा ने येसु के द्वारा मंदिर की सफाई करने पर अपने चिन्तन प्रस्तुत कर रहे थे। । संत पापा ने कहा कि हम अपने दिल में अनेक पापों को पाते हैं जैसे स्वार्थ, घमंड, ईर्ष्या और बैर आदि। हमें चाहिये कि हम अपना ह्रदय प्रभु के लिये खोल दें और उनसे निवेदन करें कि वे हमारे दिल को साफ़ कर दे। येसु हमारे पापों को दया के कोड़ों से साफ़ कर देंगे।

विदित हो कि संत पापा ने अपने प्रेरितिक दौरे के समयय संत पापा ने उन बच्चों से मुलाक़ात की जो पवित्र मरिया मुक्तिमाता की माता पल्ली में धर्मशिक्षा ग्रहण करते हैं। संत पापा ने मदर तेरेसा के के धर्मसंघ मिशनरीस ऑफ़ चारिटि धर्मसंघ द्वारा संचालित संस्थान में ग़रीबों तथा बीमारों से मुलाक़ात की।

संत पापा ने पल्ली कौंसिल के सदस्यों से भी मुलाक़ात की और पवित्र मेल-मिलाप संस्कार में भी हिस्सा लिया।

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.