2015-02-28 17:22:00

सहकारिता परिसंघ का कार्य कमजोर लोगों को उठाना


वाटिकन सिटी, शनिवार, 28 फरवरी 2015 (एशियान्यूज़)꞉ ″एक उत्तम अर्थव्यवस्था का निर्माण, एकात्मता की भावना पर आधारित व्यापार सर्जन तथा स्थानीय समुदाय एवं समाज के कमजोर लोगों को उठाना और उनके विकास में इंजन बनना। कल्याण हेतु नये तरीक़ों का आविष्कार करना, पारिवारिक जीवन को सहयोग एवं प्रोत्साहन देना तथा अच्छा निवेश करना, सार्वजनिक हित को बढ़ावा देता है।″ यह बात संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 28 फरवरी को वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में इतालवी सहकारिता परिसंघ के 7,000 सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कही।

उन्होंने इतालवी सहकारिता परिसंघ को उनके मिशन के वास्तविक उद्देश्य की याद दिलाते हुए संत पापा लेवो 13 वें के प्रेरितिक पत्र रेरूम नोवारूम से कहा कि कलीसिया ने सहकारिता की भावना को सदा पहचान, सराहना एवं प्रोत्साहन प्रदान की है। यह एक ऐसी अर्थव्यवस्था है जो नष्ट करने की संस्कृति के विपरीत है तथा एकजुटता के सिद्धांत पर आधारित है।

आज वैश्विक एकजुटता का अर्थ है बढ़ती बेरोजगारी को रोकने, ग़रीबों के अनवरत आँसू, विकास को फिर से शुरू करने की जरूरत आदि पर विचार करना जो वास्तव में व्यक्ति का विकास है जिसे जीविका की आवश्यकता है। संत पापा ने कहा मात्र आमदनी पर विचार करना पर्याप्त नहीं है उनके स्वास्थ्य पर विचार करना भी आवश्यक है जिसे परम्परागत कल्याण प्रणाली पूरी नहीं कर सकती। विश्व अर्थव्यवस्था में एकजुटता की मांग के केंद्र में मानव प्राणी की प्रतिष्ठा निहित है।

संत पापा ने कहा कि ‘कॉपरेटिव मूवमेंट’ एक सकारात्मक और महत्वपूर्ण आंदोलन ही नहीं है किन्तु इसे नबी बने रहने की आवश्यकता है तथा इसमें नये तरीके के सहयोगों का आविष्कार किया जाना चाहिए।"

संत पापा ने कुछ ठोस प्रस्तावों को प्रोत्साहन दिया उन्होंने कहा कि इतालवी सहकारिता परिसंघ स्थानीय समुदायों एवं समाज में इंजन का कार्य करता रहे जो कमजोर लोगों को उठाता तथा उनके विकास में सहयोग प्रदान करता है। कल्याण हेतु समाधान के नये तरीके, विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा प्रदान करें जहाँ गरीब अपनी आवश्यकताओं को प्राप्त नहीं कर सकते हैं उनके लिए यह सेवा एक वरदान सिद्ध होगा जिसके बिना हम पीड़ित के घर में प्रवेश नहीं कर सकते।

तीसरे प्रोत्साहन के रूप में संत पापा ने कहा कि यह सामाजिक न्याय तथा व्यक्ति की प्रतिष्ठा एवं मूल्य से जुड़ा है।

सहकारिता परिसंघ की एक महत्वपूर्ण भूमिका यह भी हो सकती है कि वह पारिवारिक जीवन को समर्थन, सहयोग तथा प्रोत्साहन प्रदान करे।

संत पापा ने कहा कि इन सारी बातों को साकार करने के लिए रकम की आवश्यकता है जिसके लिए निवेश करना पड़ता है। निवेश का संचालन अच्छे संकल्प के साथ किया जाए।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.