2015-02-27 14:33:00

फिलीपीन्स में ‘हाथ मिलाओ योजना’


मनीला, शुक्रवार 27 फरवरी, 2015 (उकान) फिलीपीन्स के मुसलमानों ने एक नया ‘सोशल एक्सपेरिमेन्ट’ अभियान शुरु किया है जिसके तहत् ‘हैंडसेक योजना’ आरंभ किया है ताकि ईसाई और इस्लाम समुदायों के बीच फैले नकारात्मक और दुर्भावनाओं को दूर किया जा सके।

‘हाथ मिलाओ योजना’ के तहत् मुस्लिम युवा समुदाय ने फिलीपीन्स की राजधानी में मनीला में लोगों से आग्रह किया है कि वे मुस्लिमों से हाथ मिलाने के लिये सामने आयें या शांति संदेश का प्रचार करें।

मुस्लिम युवा दल ‘अकबायान यूथ ग्रूप’ के उपाध्याक्ष जेम्स अली ने बताया कि पिछले महीने मग्वीन्दनाव में पुलिस कमान्डोस के सदस्यों की हत्या के बाद देश में मुस्लिम विरोधी लहर तेज हो गयी है।

इस घटना के बाद सरकार ने दक्षिण फिलीपीन्स के मग्वीन्दनाव क्षेत्र को दिये जाने वाली स्वायत्तता पर विचार-विमर्श रोक दी है और सोशल मीडिया पर मुस्लिमों के प्रति घृणा प्रचार की बातों में वृद्धि देखी गयी है।

अली ने कहा कि उन्होंने अपने स्तर से यह प्रयास शुरु किया है कि दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध बना रहे। 

जेम्स अली ने बताया कि ‘शेकहैंड प्रोजेक्ट’ का प्रेरणा उसे कनाडा में चलायी गयी ‘ब्लाइंड ट्रस्ट प्रोजेक्ट’ से प्राप्त हुई। इस योजना का भी लक्ष्य है लोगों के मन से ‘इस्लामफोबिया’ (इस्लाम भय)  को दूर करना।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.