2015-02-26 16:05:00

भारत में स्वाईन फ्लू का प्रकोप बढ़ा


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 26 फरवरी 2015 (एशिया न्यूज़)꞉ भारत में स्वाईन फ्लू के कारण मात्र 11 हफ्तों में 926 लोगों की मौत हो गयी है।

स्वाईन फ्लू के पीड़ित होने से देश भर में 16,235 मामले दर्ज किया जा चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह आँकड़ा वर्ष 2010 से अब तक में सबसे अधिक है।

राजस्थान इसका शिकार सबसे अधिक हो रहा है जिसमें 4,884 मामलों में 234 की मृत्यु हो चुकी है। गुजरात में स्वाइन फ़्लू की वजह से इस साल अब तक 219 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि मरीज़ों की संख्या 3,500 का आंकड़ा पार कर गई है। मंगलवार को राज्य में स्वाइन फ़्लू के 190 नए मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत हुई। इसमें 100 से अधिक मामले अकेले अहमदाबाद से थे।

धारा 144 लागू होने के कारण अहमदाबाद में होने वाले सारे संगीत समारोह, पार्टियाँ और मैराथन रद्द कर दिए गए हैं। सरकार ने एक बयान में कहा है कि बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए धारा 144 लागू की गई है और अब बिना अनुमति एक जगह पांच से ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.