2015-02-25 11:35:00

मैंगलोरः असामाजिक तत्वों ने गिरजाघर पर किया हमला


मैंगलोर, बुधवार, 25 फरवरी सन् 2015 (ऊका समाचार): कर्नाटक राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री यू.टी. खादर ने बुधवार को कहा कि कुछ "असामाजिक तत्वों" द्वारा मैंगलोर में कल रात एक गिरजाघर पर हमला किया गया।

बुधवार प्रातः घटनास्थल का दौरा करने के बाद आईएएनएस से मंत्री खादर ने कहा कि उनकी आशा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकेगा। 

मंत्री खादर ने आईएएनएस को बताया कि समाज में "असुरक्षा और आतंक पैदा करने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों ने गिरजाघर पर पत्थर फेंके तथा एक मूर्ति के कांच को क्षतिग्रस्त कर दिया है।"

मंत्री खादर के अनुसार घटनास्थल पर सर्वत्र जली हुई सिगरेटों के टुकड़े बिखरे थे जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हमला करनेवालों का दल छोटा थॉ। 

उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश में है तथा कुछेक नागरिक भी इस अभियान में शामिल हो गये हैं।

उन्होंने कहा, "यह मामला अच्छे समाज एवं बुरे समाज के बीच का है। अच्छे समाज के 90 प्रतिशत लोग हमलावरों के खिलाफ एकजुट हैं।"  

खादर ने बताया कि क्षतिग्रस्त गिरजाघर कब्रस्तान के बगल में एक एकान्त स्थल पर निर्मित है जो  250 वर्ष प्राचीन है। लगभग 15 साल पहले इसकी मरम्मत भी की गई थी।    

 








All the contents on this site are copyrighted ©.