2015-02-25 11:42:00

मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध मेक्सिकी सरकार के प्रयासों के प्रति सन्त पापा सचेत हैं


वाटिकन सिटी, बुधवार, 25 फरवरी 2015 (सेदोक): वाटिकन ने स्पष्ट किया है कि सन्त पापा फ्राँसिस मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध मेक्सिकी सरकार के प्रयासों को मान्यता देते हैं।

सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा आर्जेन्टीना के एक मित्र को प्रेषित ई-मेल सन्देश से उठे विवाद के उपरान्त बुधवार, 25 फरवरी को वाटिकन ने यह स्पष्टीकरण दिया। ई-मेल सन्देश में सन्त पापा ने "मेक्सिकीकरण से बचें" शब्दावली का प्रयोग किया था। इसके उपरान्त मेक्सिकी सरकार ने मेक्सिको में सेवारत परमधर्मपीठीय राजदूतावास को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा था।

वाटिकन के प्रवक्ता तथा वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने इस सिलसिले में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वाटिकन राज्य के सच्चिवालय ने परमधर्मपीठ में मेक्सिको के राजदूत को एक अधिसूचना भेजकर यह स्पष्ट कर दिया है कि "मेक्सिकीकरण से बचें" शब्दावली द्वारा सन्त पापा का इरादा किसी भी प्रकार से मेक्सिको के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था क्योंकि सन्त पापा मेक्सिको के लोगों से प्रेम करते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त, सन्त पापा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध मेक्सिको सरकार के प्रयासों को मान्यता देते हैं।

फादर लोबारदी ने कहा, "मेक्सिकीकरण से बचें" शब्दावली सन्त पापा द्वारा, मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध संर्घषरत आर्जेनटीना के एक मित्र को प्रेषित व्यक्तिगत एवं अनौपचारिक ई-मेल में प्रयुक्त की गई थी।"

फादर लोमबारदी ने कहा कि वाटिकन सच्चिवालय की अधिसूचना में इस तथ्य पर प्रकाश डाला गया है कि उक्त शब्दावली के प्रयोग से सन्त पापा ने मादक पदार्थों की तस्करी से सम्बन्धित गम्भीर समस्या को उठाना चाहा है जिससे मेक्सिको सहित लातीनी अमरीका के कई देश पीड़ित हैं। अधिसूचना में कहा गया कि इस गम्भीर समस्या के मद्देनज़र सन्त पापा ने लातीनी अमरीका के धर्माध्यक्षों के साथ मुलाकात में मादक पदार्थों की तस्करी को समाप्त करना सरकार की प्राथमिकता बताया है ताकि मेक्सिकी लोगों को शांतिपूर्वक जीवन यापन का मौका मिल सके। 








All the contents on this site are copyrighted ©.