2015-02-24 12:05:00

सन्त पापा की यूक्रेन यात्रा देश में शांति ला सकती है, यूक्रेन के काथलिक नेता


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 24 फरवरी 2015 (सेदोक): यूक्रेन के काथलिक धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष स्वीयातोसलाव शेवचूक ने सन्त पापा फ्राँसिस को यूक्रेन आने का निमंत्रण दिया है और कहा है कि इस प्रकार की यात्रा देश में शांति ला सकती है।

सोमवार को वाटिकन रेडियो के मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को महाधर्माध्यक्ष शेवचूक ने बताया कि 20 फरवरी को सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के दौरान उन्होंने सम्पूर्ण यूक्रेन की ओर से सन्त पापा को यूक्रेन आने का निमंत्रण अर्पित किया था।

महाधर्माध्यक्ष शेवचूक ने पत्रकारों से कहा कि इस प्रकार की यात्रा, "पूर्वी यूरोप के उस क्षेत्र में शांति ला सकेगी जिसकी भूमि कलीसिया की एकता के लिये इतने अधिक शहीदों के रक्त से रंजित है।" 

उन्होंने कहा कि यूक्रेन में सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा, "एक नबूवती कृत्य होगा जो प्रार्थना एवं ख्रीस्तीय एकातमता की शक्ति को प्रकाशित करेगा, हमें साहस प्रदान करेगा तथा सबके लिये एक बेहतर भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होगा।"

16 से 21 फरवरी तक सन्त पापा के साथ अपनी पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात हेतु यूक्रेन के काथलिक धर्माध्यक्ष रोम में थे।

सन्त पापा के साथ धर्माध्यक्षों की मुलाकात पर महाधर्माध्यक्ष शेवचूक ने कहा कि सन्त पापा ने उनकी बातों को धैर्यपूर्वक सुना और, संघर्ष एवं संकट के समय में, यूक्रेन के लोगों की सहायता हेतु प्रोत्साहन प्रदान किया।

महाधर्माध्यक्ष शेवचूक ने कहा कि यूक्रेन "रूस के साथ लड़ाई का शिकार बना है तथा यूक्रेन के नागरिक प्रायः राजनीतिज्ञों के विश्वाघात तथा बड़े-बड़े कूटनीतिज्ञों एवं इस जगत के सत्ताधारियों द्वारा स्वतः को परित्यक्त महसूस करते हैं किन्तु सन्त पापा फ्राँसिस के साथ उनकी मुलाकात ने उन्हें उनके आध्यात्मिक सामीप्य का अनुभव कराया क्योंकि वे इस बात के साक्षी हैं कि ईश्वर सदैव पीड़ितों के साथ रहते हैं।"    








All the contents on this site are copyrighted ©.