2015-02-24 11:52:00

कन्धामाल में जयन्ती मनाने की विहिप योजना से ख्रीस्तीय भयभीत


भूबनेश्वर, मंगलवार, 24 फरवरी 2015 (ऊका समाचार): कंधमाल में ईसाई लोग हिंसा की आशंका से भयभीत हैं इसलिये कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने आदिवासी बहुल क्षेत्र में अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती का जश्न यहीं मनाने का निर्णय लिया है। 2008 में कंधमाल ईसाई विरोधी हिंसा का केन्द्र बना था।

उड़ीसा में कार्यरत मानवाधिकार कार्यकर्ता फादर अजय सिंह ने कहा, "सिर्फ कंधमाल में ही नहीं अपितु आस-पड़ोस के ज़िलों में भी भय और असुरक्षा की भावना फैल गई है क्योंकि सर्वत्र विहिप के पोस्टरों में हिन्दू एकता का आह्वान किया जा रहा है।"

2003 में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के "अल्पसंख्यक अधिकार दिवस" का पुरस्कार जीतनेवाले काथलिक पुरोहित फादर अजय सिंह ने बताया कि विहिप नेता प्रवीण तोगाड़िया जयंती के उपलक्ष्य में  फ़रवरी 28 को कंधमाल का दौरा करनेवाले हैं।"

उन्होंने कहा कि एक बार भारत के उच्चतम न्यायलय ने प्रवीण तोगाड़िया के राज्य में प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। किन्तु इस बार वे ही जयन्ती समारोहों की अध्यक्षता कर रहे हैं जिससे ख्रीस्तीयों में हिंसा का डर समा गया है।

उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय नेता सरकार एवं नागर समाज से अपेक्षा करते हैं कि वे ख्रीस्तीयों की चिन्ताओं पर ध्यान देंगे तथा उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित्त करने के लिये उपयुक्त कदम उठायेंगे।  








All the contents on this site are copyrighted ©.