2015-02-23 11:58:00

वाटिकन सिटीः सन्त पापा की चालीसाकालीन आध्यत्मिक साधना शुरु


वाटिकन सिटी, सोमवार, 23 फरवरी 2015 (सेदोक): रोम शहर के परिसर आरिच्या में, रविवार 22 फरवरी को, सन्त पापा फ्राँसिस ने रोमी कलीसियाई कार्यालय के परमधर्मपीठीय अधिकारियों के साथ चालीसा कालीन आध्यात्मिक साधना शुरु की।   

सोमवार को वाटिकन ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चालीसा काल के पहले रविवार की सन्ध्या छः बजे आरिच्या स्थित "डिवाईन मायेस्त्रो" आध्यात्मिक साधना केन्द्र में परमधर्मपीठ के धर्माधिकारियों की आध्यात्मिक साधना शुरु हुई जिसमें विश्व व्यापी काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस भी भाग ले रहे हैं।

इस आठ दिवसीय आध्यात्मिक साधना के दौरान कारमेल मठवासी पुरोहित फादर ब्रूनो सेकोन्दीन नबी एलिया के प्रेरितिक पत्र "जीवन्त ईश्वर के सेवक एवं नबी"  से प्रवचन एवं चिन्तन प्रस्तुत कर रहे हैं।  

शुक्रवार, 27 फरवरी को आध्यात्मिक साधना सम्पन्न होगी। आध्यात्मिक साधना की अवधि में यानि बुधवार 25 फरवरी को सन्त पापा का साप्ताहिक आम दर्शन समारोह स्थगित रखा गया है। इस दौरान सन्त मर्था प्रेरितिक आवास में सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा अर्पित ख्रीस्तयाग भी स्थगित रहेंगे।   








All the contents on this site are copyrighted ©.