2015-02-21 15:51:00

युवाओं को आशा से वंचित नहीं किया जा सकता


वाटिकन सिटी, शनिवार, 21 फरवरी 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 21 फरवरी को वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में कलाब्रिया के कास्सानो धर्मप्रांत के तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हुए उनके भले कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया।

कलाब्रिया में अपनी प्रेरितिक यात्रा की याद करते हुए उन्होंने कहा कि कैदियों, बीमारों, पुरोहितों, धर्मसमाजियों, गुरूकुल छात्रों तथा बुजुर्गों से हुई मेरी मुलाकात की याद अब भी ताज़ी है।

उन्होंने सभी को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि धर्माध्यक्षों एवं पुरोहितों के संचालन में पल्लियों तथा संगठनों में एक साथ आगे बढ़ने में ईश्वर सदा उनकी सहायता करे।

संत पापा ने प्रेरितिक यात्रा के दौरान कही बातों को पुनः दोहराते हुए कहा कि जो लोग येसु से प्रेम करते हैं उनकी वाणी सुनते और स्वीकार करते हैं तथा ईश्वर के प्रति वफ़ादारी का जीवन व्यतीत करते हैं वे शैतान के कार्यों के लिए जगह नहीं दे सकते। 

उन्होंने कहा, ″हम अपने को ख्रीस्तीय बतला कर अन्य व्यक्ति की गरिमा का हनन नहीं कर सकते हैं। जो व्यक्ति ख्रीस्तीय समुदाय का सदस्य हैं वह किसी व्यक्ति अथवा पर्यावरण की हानि नहीं कर सकता। धार्मिक क्रिया कलापों का बाह्य प्रदर्शन हमें ख्रीस्त के साथ रहने तथा उनकी कलीसिया के सदस्य बनने के योग्य नहीं बनाता है।″

संत पापा ने माफिया से जुड़े लोगों को सम्बोधित कर कहा कि जिन्होंने बुराई और अपराध का पथ अपना लिया है वे मन परिवर्तन करें, प्रभु के लिए अपना हृदय द्वार खोलें क्योंकि प्रभु उनका इंतजार कर रहे हैं। संत पापा ने कासानो के प्राकृतिक सौंदर्य का बखान करते हुए कहा कि वह ईश्वर का वरदान है वह उनकी धरोहर है जिसे भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखा जाना चाहिए अतः संत पापा ने इस कार्य हेतु सभी के समर्पण की मांग की।

संत पापा ने उन संस्थाओं की सराहना की जो युवाओं को विभिन्न प्रकार की बुरी लतों से बाहर निकलने में मदद करते हैं तथा उन्हें आशा के साथ आगे बढ़ने में सहायता देते हैं।

उन्होंने कहा, ″इस समय में आशा की बड़ी आवश्यकता है। युवाओं को आशा से वंचित नहीं किया जा सकता है। जिन्होंने कष्टमय जीवन व्यतीत किया है वे आशा के ठोस उदाहरण हैं। समाज की वास्तविकता, संस्थाएँ एवं अस्पतालों में कार्यरत लोग आशा प्रदान करते हैं अतः संत पापा ने लोगों से अनुरोध किया कि वे आशा के अग्रदूत बनें तथा बुराई के प्रलोभन में न पड़े। ईश वचन की ज्योति एवं पवित्र आत्मा की शक्ति परिवारों एवं युवाओं में गरीबी एवं निराशा को नये दृष्टिकोण से देखने का बल प्रदान करे।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.