2015-02-18 11:30:00

चालीसाकाल के पहले दिन सन्त पापा ने किया ट्वीट


वाटिकन सिटी, बुधवार, 18 फरवरी सन् 2015 (सेदोक): विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया के चालीसाकाल के पहले दिन, बुधवार 18 फरवरी को, सन्त पापा फ्रांसिस ने अपनी कमज़ोरियों को पहचानने लिये प्रभु ईश्वर से याचना का आह्वान किया।

बुधवार, 18 फरवरी के ट्वीट पर सन्त पापा फ्राँसिस ने इस प्रकार प्रार्थना कीः "प्रभु, हमें कृपा प्रदान कर ताकि हम जान लें कि हम पापी हैं।"  

ग़ौरतलब है कि प्रभु येसु मसीह के दुखभोग के स्मरणार्थ मनाया जानेवाला, विश्व के काथलिक धर्मानुयायियों का, चालीसाकाल इस वर्ष बुधवार, 18 फरवरी को आरम्भ हो गया। यह दिन राख बुधवार के नाम से जाना जाता है।

इस दिन काथलिक गिरजाघरों में राख की धर्मविधि सम्पन्न की जाती है तथा काथलिक धर्मानुयायी अपने माथों पर राख रमाकर उपवास, परहेज़ एवं प्रार्थना का चालीसाकाल आरम्भ करते हैं।

सन्त पापा फ्रांसिस इस धर्मविधि को रोम के सन्त सबिना गिरजाघर में बुधवार सन्ध्या सम्पन्न कर चालीसाकाल का उद्घाटन करेंगे।    








All the contents on this site are copyrighted ©.