2015-02-13 10:42:00

वाटिकन सिटीः कार्डिनलों की असाधारण बैठक पर वाटिकन के प्रवक्ता


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 13 फरवरी 2015 (सेदोक): विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया में नये कार्डिनलों की सार्वजनिक घोषणा से दो दिनों पूर्व कार्डिनल मण्डल की असाधरण बैठक गुरुवार को शुरु हुई जिसका विवरण वाटिकन के प्रवक्ता तथा वाटिकन प्रेस के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने पत्रकरों के समक्ष रखा।

शनिवार 14 फरवरी को कलीसिया के लिये मनोनीत नये कार्डिनलों की विधिवत् घोषणा का साधारण सार्वजनिक समारोह सम्पन्न होगा।

फादर लोमबारदी ने बताया कि इस समारोह में 165 कार्डिनल भाग ले रहे हैं तथा यह संख्या 170 तक पहुँच सकती है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार की बैठक में कार्डिनलों ने परमधर्मपीठीय रोमी कार्यलाय में सुधार पर विचार विमर्श किया जिसमें कार्डिनल रोडरिग्ज़्स माराडिगा तथा धर्माध्यक्ष मारचेल्लो सेमेरारो ने व्याख्यान दिये।

इस अवसर पर परमधर्मपीठीय कार्यालयों में सुधार के अतिरिक्त लोकधर्मी विश्वासी, परिवार एवं जीवन तथा आप्रवासियों एवं शरणार्थियों की मदद के उद्देश्य से उदारता, न्याय एवं शांति की प्रेरिताई को सुदृढ़ करने के लिये दो नवीन परिषदों की रचना पर भी बातचीत हुई।  








All the contents on this site are copyrighted ©.