2015-02-12 16:02:00

यूक्रेन में उम्मीद की एक किरण


मिंस्क, बृहस्पतिवार, 12 फरवरी 15 (एशियान्यूज़)꞉ बेलारूस में बृहस्पतिवार 12 को चली लंबी वार्ता के बाद रूस, जर्मनी, फ़्रांस और यूक्रेन के नेताओं ने यह ऐलान किया कि पूर्वी यूक्रेन में 15 फ़रवरी से संघर्ष विराम लागू हो जाएगा।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने कहा, "हम मुख्य मुद्दों पर सहमत हो गए हैं।"

इस समझौते में अग्रिम पंक्ति से भारी हथियारों का हटाया जाना शामिल है, लेकिन कुछ मुद्दों पर सहमति बनना अभी बाकी है। पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक विद्रोहियों ने समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इस क्षेत्र में क़रीब एक साल से चल रहे संघर्ष में हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं।

समझौत में अग्रिम पंक्ति से भारी हथियार हटाए जाने की बात शामिल है। बेलारूस की राजधानी मिंस्क में 17 घंटे तक चली लंबी बैठक में जिन मुद्दों पर समझौता हुआ, उनमें 15 फ़रवरी की आधी रात से संघर्ष विराम, भारी हथियार हटाया जाना और सभी कैदियों को रिहा किया जाना शामिल है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति पोरशेंको ने कहा कि यूक्रेन इस साल के अंत तक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नियंत्रण अपने हाथ में ले लेगा।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांदे ने कहा कि वो और जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल यूरोपीय संघ के अपने सहयोगियों को बृहस्पतिवार शाम होने वाले एक सम्मेलन में इस समझौते का समर्थन करने को कहेंगे। मर्केल ने कहा कि हालांकि बड़ी बाधाएं अब भी क़ायम हैं, लेकिन अब 'उम्मीद की एक किरण' नज़र आने लगी है।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.