2015-02-11 12:02:00

वाटिकन सिटीः 23 वें विश्व रोगी दिवस पर रोगियों के लिये प्रार्थना का निवेदन


वाटिकन सिटी, बुधवार, 11 फरवरी 2015 (सेदोक): काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित 23 वें विश्व रोगी दिवस पर वाटिकन स्थित स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं की प्रेरिताई में संलग्न परमधर्मपीठीय समिति ने सम्पूर्ण विश्व के काथलिकों से निवेदन किया है कि वे बीमारों के लिये विशेष प्रार्थना करें।

प्रति वर्ष 11 फरवरी को लूर्द की रानी माँ मरियम के पर्व दिवस पर काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित विश्व रोगी दिवस मनाया जाता है। इस दिवस के लिये प्रकाशित सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने विश्व के लोगों से अनुरोध किया है कि वे 11 फरवरी के दिन रोगियों, उनके परिवारों एवं रोगियों के उपचार में संलग्न स्वास्थ्य कर्त्ताओं के लिये प्रार्थना करें।

23 वें विश्व रोगी दिवस के लिये प्रकाशित सन्त पापा फ्रांसिस के सन्देश का शीर्षक बाईबिल धर्मग्रन्थ के यहूब के ग्रन्थ के 29 वें अध्याय के 15 वें पद से लिया गया है, जो हैः "मैं अंधे के लिए आँख बन गया था और लँगड़े के लिए पैर।"

सन्त पापा फ्राँसिस ने विश्व रोगी दिवस के लिये प्रकाशित सन्देश में समस्त काथलिक धर्मानुयायियों से आग्रह किया है कि वे प्रार्थना करें ताकि रोगियों को देखभाल एवं सुरक्षा मिले, उनकी पीड़ा कम हो तथा पीड़ा को सहने का उन्हें धैर्य मिले। रोगियों से उन्होंने निवेदन किया कि वे प्रभु येसु के दुखभोग की पीड़ा का स्मरण कर अपनी पीड़ा को प्रभु के सिपुर्द करें।   

काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित विश्व रोगी दिवस की स्थापना सन् 1992 में सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा की गई थी। तब से यह प्रति वर्ष लूर्द की रानी मरियम के पर्व दिवस पर विश्व के काथलिक धर्मप्रान्तों में रोगियों के हितार्थ ख्रीस्तीयागों, प्रार्थना समारोहों, सम्मेलनों एवं शिविरों द्वारा मनाया जाता रहा है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.