2015-02-11 11:56:00

यूक्रेन के सभी दलों से संघर्ष समाप्ति की अपीलः फादर लोमबारदी


वाटिकन सिटी, बुधवार, 11 फरवरी 2015 (सेदोक): वाटिकन प्रवक्ता एवं वाटिकन प्रेस कार्यालय के निर्देशक फादर फेदरीको लोमबारदी ने मंगलवार को एक वकतव्य जारी कर कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस यूक्रेन के समस्त युद्धग्रस्त दलों से अपील करते हैं कि वे संघर्ष को समाप्त कर दें तथा वार्ताओं द्वारा समझौतों के लिये तैयार हो जायें।

वाटिकन द्वारा जारी बयान में कहा गयाः "परमधर्मपीठ विश्व के विभिन्न भागों में और, विशेष रूप से, यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में जारी संकट की स्थितियों पर अपना ध्यान केन्द्रित किये हुए है। कई निर्दोष लोगों की जान लेने वाले नित्य बढ़ते संघर्ष की उपस्थिति के मद्देनज़र सन्त पापा फ्राँसिस ने शांति हेतु अपनी अपील को नवीकृत किया है।"   

बयान में कहा गया कि इन शांति पहलों एवं अपीलों द्वारा सन्त पापा विश्वासियों को संघर्ष में हताहत एवं घायल हुए लोगों के लिये प्रार्थना करने के लिये आमंत्रित करते हैं। सन्त पापा ने वार्ता एवं समझौते के मार्ग को अपनाने की अनिवार्यता को भी रेखांकित किया है जो संघर्ष की समाप्ति एवं शांति स्थापना का एकमात्र रास्ता है।  

फादर लोमबारदी के बयान में यह भी कहा गया, "सन्त पापा फ्राँसिस, 16 से 21 फरवरी तक के लिये निर्धारित, यूक्रेन के काथलिक धर्माध्यक्षों की पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात के लिये, रोम में आतुरता से उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।" उन्होंने लिखा कि यह यूक्रेन के धर्माध्यक्ष भाइयों के साथ मुलाकात कर उस देश में व्याप्त संकटपूर्ण स्थिति को समझने और साथ ही कलीसिया की सान्तवना का सुअवसर सिद्ध होगा।   

 








All the contents on this site are copyrighted ©.