2015-02-11 11:50:00

कार्डिनल बेकर के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस की श्रद्धान्जलि


वाटिकन सिटी, बुधवार, 11 फरवरी 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल कार्ल जोसफ बेकर के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए, मंगलवार को, येसु धर्मसमाज के विश्वाध्यक्ष फादर अडोल्फ निकोलस के नाम एक तार सन्देश प्रेषित किया।

रोम के ग्रेगोरियन परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय में बहुत वर्षों तक धर्मतत्व विज्ञान एवं ईश शास्त्र के प्राध्यापक रहे जर्मनी के विख्यात ईशशास्त्री कार्डिनल कार्ल जोसफ बेकर का निधन मंगलवार 10 फरवरी को रोम में हो गया था। वे 86 वर्ष के थे।  

विश्व व्यापी काथलिक कलीसिया को दिये महान योगदान के लिये कार्डिनल बेकर के प्रति भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने शोक सन्देश में लिखाः "कार्डिनल कार्ल जोसेफ बेकर के निधन की ख़बर सुन मेरा हृदय शोक से भर उठा है तथा आपके प्रति एवं सम्पूर्ण येसु धर्मसमाज के प्रति मैं गहन संवेदना व्यक्त करता हूँ।"  

उन्होंने लिखा, "गहन कृतज्ञता के साथ मैं कार्डिनल बेकर द्वारा अनेक वर्षों तक नवीन पीढ़ियों और, विशेष रूप से, पुरोहितों की शिक्षा, प्रशिक्षण, ईशशास्त्री एवं धर्म तत्व विज्ञान के क्षेत्र में अनुसन्धान तथा परमधर्मपीठीय रोमी कार्यालय में सम्पादित अनुकरणीय सेवाओं का स्मरण करता हूँ। पवित्र कुँवारी मरियम एवं येसु धर्मसमाज के संरक्षक लोयोला के इग्नेशियस की मध्यस्थता द्वारा प्रभु ईश्वर से मैं आर्त याचना करता हूँ कि वे दिवंगत कार्डिनल को अनन्त धाम में चिरशांति प्रदान करें। आपको एवं कार्डिनल बेकर के समस्त छात्रों एवं साथी प्राध्यापकों को मैं अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करता हूँ।"   








All the contents on this site are copyrighted ©.