2015-02-09 14:16:00

निराश्रयों के लिये स्नान और बाल कटाने की व्यवस्था


वाटिकन सिटी, सोमवार 9 फरवरी, 2015 (सेदोक,वीआर) संत पापा के निर्देश पर वाटिकन सिटी के निकट संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण के निकट आवासहीनों तथा सड़कों में गुजर-बसर करने वालों के लिये तीन स्नान नल और बाल कटाने के लिये एक बूथ का निर्माण पूरा हो गया है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार स्नान स्थल बुधवार को छोड़कर कर रोज दिन लोगों के लिये उपलब्ध रहेगा।

बाल कटाने की सुविधा सोमवार को 9 प्रातः से 3 बजे अपराह्न तक उपलब्ध रहेगा। सूत्रों के अनुसार कई बाल काटने वालों ने अपनी सेवायें देने के लिये अपनी उपलब्धता दिखलायी है। बाल काटने का प्रशिक्षण प्राप्त करनेवालों विद्यार्थियों  भी इस कार्य में मदद देंगे। कई अन्य धर्मसमाजी बहनें और धन्य मदर तेरेसा की धर्मबहनें स्नान करने और बाल कटाने में निराश्रयों की मदद करेंगे।

जानकारी के अनुसार निराश्रयों को नहाने के लिये मुफ़त में किट प्रदान किये जायेंगे जिसमें अधोवस्त्र, तौलिया, साबून, टूथपेस्ट, दुर्गंध दूर करने की औषधि, रेज़र और दाढ़ी बनाने की क्रीम दी जायेगी।

कई कम्पनियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने इस योजना में वाटिकन की मदद के लिये अपने हाथ बढ़ाये हैं। संत पापा के दानाधिकारी इस योजना के मुख्य अधिकारी होंगे जिनका दायित्व होगा आवश्यक सामानों को मुहैया करना।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.