2015-02-07 17:08:00

अपने खज़ाने की खोज करें तथा उसे बाँटें


वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 फरवरी 15 (सीएनएस)꞉ ″प्रत्येक व्यक्ति वरदानों एवं क्षमताओं के ख़ज़ाने के साथ जन्म लेता है जिसको उन्हें खोज करना एवं अन्यों के बीच बांटना है।″ यह बात संत पापा फ्राँसिस ने विकलांग युवाओं के एक दल से बातें करते हुए कही।

5 फरवरी को छः देशों के 7 युवाओं के साथ गूगल हैंगआउट द्वारा ऑनलाइन लाइव वीडियो बातचीत में संत पापा ने कहा, ″आप हमें यह समझने में मदद करते हैं कि जीवन एक सुन्दर ख़ज़ाना है जो तभी अधिक अर्थपूर्ण होता है जब वह अन्यों के बीच बांटा जाता है।″

विदित हो कि युवाओं के साथ संत पापा की वीडियो चार्ट, वाटिकन में शैक्षिक स्कूलों की बैठक के चौथे विश्व कॉग्रेस के अंत में हुई। बोयनेस आयरेस के महाधर्माध्यक्ष रूप में संत पापा ने इस परियोजना की मदद की थी जो स्कूलों के माध्यम से विभिन्न देशों, आर्थिक पृष्टभूमियों तथा धर्मों के विद्यार्थियों को संचार, समझ और सहयोग को बढ़ावा देने के ख्याल से एक-दूसरे से मिलने का प्रोत्साहन देता है।

भारत के 13 वर्षीय मनोज कुमार ने संत पापा से प्रश्न किया, ″‘स्कूलों की बैठक परियोजना’ किस प्रकार युवाओं की मदद कर सकती है?″      

संत पापा ने इस प्रश्न के उत्तर में कहा, ″सेतु निर्माण तथा एक-दूसरे के साथ वार्ता द्वारा। जब आप किसी से बात–चीत करते हैं तो उन्हें वही प्रदान करें जो आप के अंदर सबसे खूबसूरत हो तथा उनके पास से भी अच्छाईयों को ही अपने लिए चुनें जो कि बहुत महत्वपूर्ण है। जब हम बात-चीत नहीं करते हैं तो हम अपनी कमज़ोरियों के साथ अकेले पड़ जाते हैं और यह हमारे लिए बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है।″  

संत पापा ने वीडियो चार्ट के अंत में इसे देख रहे विश्व भर के हज़ारों बच्चों को सम्बोधित करते हुए अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा, ″आप सभी के पास एक तिजोरी, एक संदूक है जिसके अंदर ख़ज़ाना भरा है। आपका कर्तव्य है उस संदूक को खोलना, उस ख़ज़ाना का पता लगाना और उसका विकास करना, उसे बांटना तथा दूसरों से प्राप्त उपहार को भी स्वीकार करना।″

संत पापा ने कहा कि कई लोग अपने ख़जाने को तुरन्त प्राप्त कर लेते हैं किन्तु कई बार यह आसानी से खोजा नहीं जा सकता है। जब यह प्राप्त हो जाए तो उसे अन्यों के बीच अवश्य बाटना चाहिए।

संत पापा ने सचेत किया कि यदि उस खजाना को बंद रखा जाए तो वह बंद पड़ा, किसी काम का नहीं रह जायेगा जबकि अन्यों के बीच साझा करने पर, वह गुणात्मक रूप से बढ़ेगा। अतः अपनी क्षमताओं को नहीं छिपाना चाहिए।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.