2015-02-06 16:15:00

संत पापा अमेरिकी सदन को संबोधित करेंगे


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 6 फरवरी, 2015 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस अगले सितंबर में अमेरिका की अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान अमेरिकी काँग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।

उक्त बात की जानकारी देते हुए सभा के स्पीकर एक काथलिक रिपब्लिकन, जोन बोयनर ने संत पापा की स्वीकृति पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा कि 24 सितंबर को संत पापा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे जो सदन की एक ऐतिहासिक घटना होगी जब कोई पोप दोनों सदनों को संयुक्त रूप से पहली बार संबोधित करेंगे।

विदित हो कि संत पापा अगले सितंबर में संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करेंगे जिसमें न्यूयॉर्क में अवस्थित संयुक्त राष्ट्र संघ में भाषण और फिलाडेल्फिया महाधर्मप्राँत में विश्व परिवार दिवस में सहभागी होना शामिल है।

सभा के स्पीकर ने कहा कि संत पापा के द्वारा दोनों सदनों को संबोधित करने के निमंत्रण को स्वीकार कर लेने से हम गौरवान्वित हुए हैं।

संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने सन् 2008 में अमेरिका की यात्रा की थी और संयुक्त राष्ट्र संघ की आम सभा को संबोधित किया था और न्यूयॉर्क तथा वॉशिंगटन का दौरा किया था।

उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे समय में जब विश्व अशांत है, संत पापा द्वारा सहानुभूति और मानव मर्यादा पर दिये गये संदेश से विश्व के सब लोगों पर व्यापक प्रभाव पड़ा है। इतना ही नहीं उनकी प्रार्थना और उदाहरण हमें इस बात की प्रेरणा देते हैं कि हम साधारण बातों से ही एक-दूसरे के लिये कृपा बन सकते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.