2015-02-05 16:14:00

मोसुल में पुरोहित की हत्या का रिपोर्ट निराधार


बगदाद, बृहस्पतिवार, 5 फरवरी 15 (एशियान्यूज़)꞉ ईराक स्थित बेबीलोन के खलदेई प्राधिधर्माध्यक्ष लुईस रफाएल प्रथम साको ने, मोसुल में इस्लामी राज्य के आई. एस. उग्रवादियों द्वारा एक पुरोहित की हत्या के समाचार को निराधार बतलाया है।

ग़ौरतलब है कि विगत दिनों समाचारों में जिहादियों द्वारा फादर पौल जेकब की हत्या की ख़बर प्रकाशित की गयी थी।

प्राधिधर्माध्यक्ष ने एशिया न्यूज़ को बतलाया कि ईराक की काथलिक, ऑथोडॉक्स और प्रोटेस्टंट कलीसिया में इस नाम का कोई पुरोहित मौजूद नहीं है। उन्होंने बतलाया कि मोसुल में इस समय कोई भी ख्रीस्तीय बाकी नहीं है।

खलदेई प्राधिधर्माध्यक्ष ने पत्रकारों से आग्रह किया कि वे इस प्रकार की झूठी अफवाहें न फैलाया करें जो स्थानीय ख्रीस्तीयों एवं पश्चिमी देशों में भय उत्पन्न करे।

प्राधिधर्माध्यक्ष लुईस साको ने याद किया कि विगत जुलाई माह में मोसुल के दो धर्मसंघियों का अपहरण किया गया था किन्तु दो सप्ताह बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया था। मोसुल में इस्लामी राज्य के आई. एस. उग्रवादियों द्वारा अब तक किसी पुरोहित का अपहरण नहीं किया गया है।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.