2015-02-04 12:26:00

वाटिकन सिटीः महाधर्माध्यक्ष रोमेरो की शहादत को सन्त पापा ने दी मान्यता


वाटिकन सिटी, बुधवार, 4 फरवरी 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने साल्वाडोर के काथलिक महाधर्माध्यक्ष ऑस्कर रोमेरो की शहादत को औपचारिक मान्यता प्रदान करते हुए मंगलवार को एक आज्ञप्ति पर हस्ताक्षर किये।

आज्ञप्ति में सन्त पापा ने कहा है कि मात्र राजनैतिक कारणों के लिये ही साल्वाडोर के महाधर्माध्यक्ष ऑस्कर रोमेरो की हत्या नहीं की गई थी बल्कि "विश्वास के प्रति घृणा" के कारण उन्हें मार डाला गया था।

24 मार्च, सन् 1980 को, सान साल्वाडोर के एक अस्पताल के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग अर्पण के समय महाधर्माध्यक्ष रोमेरो की हत्या कर दी गई थी।

सन् 1993 में महाधर्माध्यक्ष रोमेरो का सन्त घोषणा प्रकरण वाटिकन में प्रस्तुत किया गया था। विगत दो दशकों के दौरान परमधर्मपीठीय विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त परिषद महाधर्माध्यक्ष के प्रवचनों एवं उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों का अध्ययन कर रही थी ताकि यह  पता लगाया जा सके कि महाधर्माध्यक्ष को केवल राजनैतिक कारणों से मारा गया था अथवा ख्रीस्तीय विश्वास के ख़ातिर।

परमाध्यक्ष नियुक्त होने से पहले परमधर्मपीठीय विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त परिषद के अध्यक्ष       रह चुके, सेवानिवृत्त सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने, सन् 2007 में पत्रकारों से कहा था कि "निश्चित्त रूप से, महाधर्माध्यक्ष ऑस्कर रोमेरो, विश्वास के महान साक्षी थे जो धन्य घोषित किये जाने के योग्य हैं, मुझे इसमें कोई सन्देह नहीं।"  

 








All the contents on this site are copyrighted ©.