2015-02-04 12:13:00

देहली के गिरजाघर पर हमले की महाधर्माध्यक्ष ने की निन्दा


नई दिल्ली, बुधवार, 4 फरवरी 2015 (ऊका समाचार): फरीदाबाद के काथलिक महाधर्माध्यक्ष कूरियाकोज़ भारनीकुलंगड़ा ने हाल में देहली के एक काथलिक गिरजाघर पर हुए आक्रमण की कड़ी निन्दा की है। भारत में, विगत माहों के दौरान, कई गिरजाघरों एवं ख्रीस्तीय समुदाय पर किये हमलों पर भी उन्होंने गहन चिन्ता व्यक्त की।

एक वकतव्य जारी कर महाधर्माध्यक्ष कूरियाकोज़ ने केन्द्रीय एवं राज्य सरकार से आग्रह किया कि वे धार्मिक अल्पसंख्यकों के विरुद्ध इस प्रकार के हिंसक कृत्यों पर रोक लगाने हेतु "तत्काल एवं समुचित" कदम उठायें।

02 फरवरी को दक्षिण दिल्ली स्थित सन्त आल्फोन्स काथलिक गिरजाघर में तोड़ फोड़ मचाई गई थी तथा गिरजाघर के प्रकोष में सुरक्षित पवित्र रोटियों को ज़मीन पर बिखेर दिया गया था।

हालांकि पुलिस का कहना है कि हमले का कारण डकैती थी किन्तु कलीसियाई नेताओं को आशंका है कि ख्रीस्तीय समुदाय को आतंकित करने के लिये यह चरमपंथी ताकतों का घृणित कृत्य था।

ग़ौरतलब है कि विगत दो माहों में, दिल्ली के ख्रीस्तीय आराधनालयों के विरुद्ध यह पाँचवा हमला था।

महाधर्माध्यक्ष कूरियाकोज़ ने सन्त आल्फोन्स गिरजाघर पर हमले को, ख्रीस्तीय समुदाय की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुँचाने तथा उसके अपमान का घृणित कृत्य निरूपित किया है। 

            








All the contents on this site are copyrighted ©.