2015-02-03 11:36:00

इन्दौरः धार्मिक संघर्षों के निवारण हेतु शांति सम्मेलन


इन्दौर, मंगलवार, 3 फरवरी 2015 (ऊका समाचार): इन्दौर शहर के रोटरी इन्टरनेशनल क्लब के तत्वाधान में एक तीन दिवसीय शांति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न धर्मों के लगभग 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें ख्रीस्तीय पुरोहित, धर्मबहनें एवं छात्र तथा रोटरी क्लब के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्त्ता, शिक्षा विद एवं ग़ैरसरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे।

पहली फरवरी को समाप्त इस तीन दिवसीय सम्मेलन में राजनैतिक स्वार्थ अथवा धर्म के आधार पर ढाई जानेवाली हिंसा से निजात पाने के लिये सभी शुभचिन्तकों एवं सद्भावना रखनेवाले लोगों के एकसाथ मिलकर शांति हेतु कार्य करने पर बल दिया गया।

रोटरी क्लब के सदस्य तथा प्रबन्धात्मक समिति के अध्यक्ष काथलिक पुरोहित फादर वरगीज़ आलेनगाडेन ने इस पहल को समझाते हुए कहा, "इसका लक्ष्य सभी क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को एकजुट कर देश में शांति की पहलों को प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव रखना था ताकि धर्म, जाति अथवा प्रान्त के नाम पर हिंसा को समाप्त किया जा सके तथा सभी संघर्षों का स्थायी समाधान ढूँढ़ा जा सके।"

महात्मा गाँधी के पोते तुषार गाँधी ने बापू जी द्वारा दिखाये अंहिसा के मार्ग पर चलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "हिंसक तौर-तरीके स्थायी परिणाम नहीं ला सकते हैं जबकि गाँधी जी के अहिंसा के सिद्धान्त का वरण कर झगड़ों को समाप्त किया जा सकता है जैसा कि दक्षिण अफ्रीका, पौलेण्ड तथा विश्व के अन्य देशों में हुआ है।"  

रोटरी न्यास इन्डिया के अध्यक्ष अशोक महाजन ने कहाः  "हमें ऐसे भारत की आवश्यकता है जहाँ नारेबाजियाँ नहीं हों, वह शांति का स्थल हो तथा अखण्ड विकास का स्थल हो।"         

 








All the contents on this site are copyrighted ©.