2015-01-29 15:12:00

संत पापा के कार्यक्रमों की सूची प्रकाशित


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 29 जनवरी 2015 (सी ए एस)꞉ फरवरी, मार्च और अप्रैल माह में संत पापा फ्राँसिस के कार्यक्रमों की सूची प्रकाशित कर दी है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार, संत पापा फ्राँसिस 2 फरवरी को येसु के मंदिर में समर्पण महापर्व के अवसर पर, संत पेत्रुस महागिरजाघर में धर्मसमाजियों के साथ पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

8 फरवरी को रोम स्थित महादूत माईकेल पल्ली में युखरिस्त बलिदान अर्पित करेंगे।

वे 14 फरवरी को नये कार्डिनलों से मुलाकात करेंगे, 15 फरवरी को संत पेत्रुस महागिरजाघर में नव नियुक्त कार्डिनलों के साथ पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा 18 फरवरी को राखबुध के अवसर पर संत अनसेलम महागिरजाघर से संत साबिया महागिरजाघर तक जुलूस एवं पवित्र राख का मलन करेंगे।

तत्पश्चात् परमधर्माध्यक्षीय रोमी कार्यालय के कर्मचारियों के साथ, आध्यात्मिक साधना हेतु 22 से 27 फरवरी तक अरिच्चा में रहेंगे। 8 मार्च को मोस्ट हॉली रिडिमर पल्ली में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

संत पापा 13 मार्च को संत पेत्रुस महागिरजाघर में पश्चाताप की प्रार्थना तथा 21 मार्च को पोम्पी और नेपल्स की प्रेरितिक यात्रा करेंगे। 29 मार्च को खजूर रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में युखरिस्त बलिदान अर्पित करेंगे।

अप्रैल माह में 2 तारीख को संत पेत्रुस महागिरजाघर में पवित्र तेलों की आशीष हेतु ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे, 3 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर में प्रभु के दुःखभोग की धर्मविधि तथा रोम स्थित कोलोसोवो में क्रूस रास्ता का संचालन करेंगे।

4 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर में पास्का जागरण की धर्मविधि सम्पन्न होगी।

5 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में पास्का महापर्व के अवसर पर समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित कर उरबी एत ओरबी (रोम एवं विश्व कलीसिया) के संदेश के साथ विश्वासियों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

12 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर में अमरीका के काथलिकों के नरसंहार की 100 वीं बरसी पर पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.