2015-01-21 11:51:00

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में रविवारीय आराधना हुई भंग


शिमला, बुधवार, 21 जनवरी 2015 (ऊका समाचार): हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले के पुलहारा में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के संदिग्ध सदस्यों ने ख्रीस्तीयों पर धर्मान्तरण का आरोप लगाकर  रविवार को उनकी एक प्रार्थना सभा को भंग कर दिया।

टाईम्स ऑफ इन्डिया की रिपोर्ट के अनुसार बाद में पुलिस को पता चला की आरोप मनगढ़न्त था जिसका कोई आधार नहीं था।

पुलहारा की प्रार्थना सभा में विहिप के सदस्यों के प्रवेश से स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी किन्तु समय पर पुलिस को बुला भेजने से स्थिति सम्भल पाई।

प्रार्थना सभा के आयोजकों का दावा है कि प्रति रविवार वे प्रार्थना के लिये एकजुट होते रहे हैं तथा इस क्रिया को स्थगित करना कानून के विरुद्ध होगा।

सोमवार को विहिप ने धर्मान्तरण तथा लव जिहाद पर हिमाचल प्रदेश की राज्यपाल उर्मिला सिंह के समक्ष एक मेमो पत्र प्रस्तुत किया जिसमें कहा कि 15 वर्षों पूर्व हिमाचल प्रदेश में न तो धर्मान्तरण की और न ही लव जिहाद की कोई घटना हुई थी किन्तु हाल में ये बढ़ती जा रही हैं।

रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दर्शाते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि अब तक हमारे पास न तो धर्मान्तरण का और न ही लव जिहाद को कोई प्रकरण आया है किन्तु अगर ऐसा होता है तो उसपर कार्रवाई अवश्य की जायेगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.