2015-01-21 11:39:00

ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह 18 से 25 जनवरी तक


वाटिकन सिटी, बुधवार, 21 जनवरी 2015 (सेदोक): रोम में 18 से 25 जनवरी तक काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह मनाया जायेगा।

रोम में प्रतिवर्ष विभिन्न ख्रीस्तीय कलीसियाओं के प्रतिनिधि प्रार्थना सप्ताह के लिये एकत्रित होते हैं। इस वर्ष प्रार्थना सप्ताह का विषय सुसमाचार में निहित समारी स्त्री के दृष्टान्त से लिया गया है जिसमें प्रभु येसु मसीह समारी स्त्री से पीने के लिये पानी मांगते हैं तथा उसपर अपने मसीहा होनो की प्रकाशना करते हैं।

इस सन्दर्भ में वाटिकन रेडियो के साथ बातचीत में ख्रीस्तीयों के बीच वार्ता को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिये गठित परमधर्मपीठीय समिति के सचिव धर्माध्यक्ष ब्रायन फैरल ने कहा कि आज के युग में यह महिलाओं की भूमिका के महत्व को प्रकाशित करने का सुअवसर हो सकता है।

धर्माध्यक्ष ब्रायन ने इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि समारी स्त्री के दृष्टान्त में येसु उस भूमि पर जाते हैं जहाँ वे अजनबी थे तथा उस महिला से मिलते हैं जो भिन्न धर्म और संस्कृति की अनुयायी थी। वस्तुतः, उस युग में यहूदियों के समक्ष समारी जाति के लोग तुच्छ माने जाते और छोटी जाति के लोगों से पानी मांगना एक आश्चर्य की बात थी किन्तु येसु ने ऐसा कर धर्म, जाति एवं वर्ग के बीच बनी दीवारों को तोड़ दिया और आज कलीसिया की यही आशा है कि हम अपने बीच विद्यमान मतभेदों को दूर कर एकता के सूत्र में बन्ध जायें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.