2015-01-20 11:40:00

वापसी विमान यात्रा पर सन्त पापा की पत्रकारों से बातचीत


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 20 जनवरी 2015 (सेदोक): फिलीपिन्स की राजधानी मनीला से रोम तक लगभग 15 घण्टों की हवाई यात्रा के दौरान सन्त पापा फ्राँसिस ने विविध विषयों पर पत्रकारों को आलोकित किया।

फिलीपिन्स की कारा डेविड ने सन्त पापा से कहा कि फिलपिन्स के लोगों ने उनके सन्देश सुने हैं तथा उनसे बहुत कुछ सीखा है किन्तु क्या फिलीपिन्स के लोगों के साथ मुलाकात से उन्होंने भी कुछ सीखा है? इसपर सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा कि फिलीपिन्स के लोगों की भाव भंगिमाएँ सरल होती हुई भी इतनी शक्तिशाली थी कि वे प्रभावित हुए बिना नहीं रहे।

उन्होंने कहा, "हृदय की अतल गहराई से प्रस्फुटित ये भाव भंगिमाएँ व्यक्ति को रुला देती हैं। इनमें सबकुछ निहित था। विश्वास, प्रेम, परिवार, सपने और भविष्य सबकुछ की आशा निहित थी। माता पिता अपने बच्चों को इस तरह ऊपर उठा रहे थे कि बस सन्त पापा के आशीर्वाद में ही सबकुछ मिल जायेगा। उनका हर्ष, उनका उत्साह, उनकी मुस्कुराहट कुछ भी नकली नहीं था किन्तु उस मुस्कुराहट के पीछे दैनिक जीवन का बोझ छिपा था, दुःख-दर्द और समस्याएँ छिपी थीं।"

सन्त पापा ने कहा कि फिलीपिन्स के लोग दुःख भोगना जानते हैं, वे कठिनाइयों के बावजूद फिर से उठने एवं आगे बढ़ने में सक्षम हैं।

इस बीच, सन्त पापा फ्राँसिस ने जीवन सम्बन्धी काथलिक कलीसिया की शिक्षाओं पर भी पत्रकारों को आलोकित किया। गर्भनिरोधकों के विरुद्ध काथलिक कलीसिया की शिक्षा की पुनरावृत्ति कर उन्होंने कहा कि काथलिक धर्मानुयायियों को खरगोशों की तरह जनने की ज़रूरत नहीं है, इसके विपरीत उन्हें ज़िम्मेदार माता-पिता बनने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि काथलिक कलीसिया द्वारा सुझाई गई विधियों से दम्पत्तियों को संतति निग्रह कर ज़िम्मेदार माता पिता बनना चाहिये।   

सन्त पापा ने कहा कि किसी भी बाहरी संस्था द्वारा परिवार पर नियम थोपे नहीं जाने चाहिये जैसा कि बहुत से विकासशील देशों में होता है। अफ्रीका का उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि अफ्रीकी धर्माध्यक्ष इस बात की कई बार शिकायत कर चुके हैं कि संतति-निग्रह एवं समलिंगकामियों के अधिकारों पर कथित प्रगतिवादी एवं पश्चिम जगत की विचारधाराएँ विकासशील देशों पर थोपी जा रही हैं। 

सन्त पापा ने पत्रकारों को यह भी बताया कि सन् 2015 में वे अमरीका की यात्रा के अतिरिक्त, एकेवाडोर, बोलिविया और पारागुए तथा अफ्रीका में केन्द्रीय अफ्रीकी गणतंत्र एवं यूगाण्डा की यात्राएँ कर सकते हैं। इस बीच, वाटिकन के प्रवक्ता फादर फेदरीको लोमबारदी स्पष्ट किया कि सन्त पापा की सभी यात्राएँ विचाराधीन हैं तथा जिनकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.