2015-01-19 11:28:00

एशिया की यात्रा सम्पन्न कर सन्त पापा फ्राँसिस ने की वापसी


मनीला, सोमवार, 19 जनवरी 2015 (सेदोक): एशिया में अपनी सात दिवसीय प्रेरितिक यात्रा सम्पन्न कर सोमवार, 19 जनवरी को सन्त पापा फ्राँसिस ने मनीला से रोम की वापसी यात्रा शुरु की।

12 जनवरी को शुरु हुई इस यात्रा के प्रथम चरण में सन्त पापा ने दीर्घकालीन युद्ध से अभी भी पीड़ित श्री लंका के लोगों को पुनर्मिलन एवं वार्ता का सन्देश दिया। यात्रा के दूसरे चरण में सन्त पापा ने एशिया के एकमात्र काथलिक बहुल देश फिलीपिन्स की यात्रा की।

फिलीपिन्स के लेयते द्वीप के ताकलोबान शहर में उन्होंने 2013 के हैय्यान तूफान से प्रभावित लोगों को सान्तवना का सन्देश दिया तो मनीला में उनके दर्शन को दौड़े आये लगभग 70 लाख फिलीपीनी श्रद्धालुओं से उन्होंने विश्वास में सुदृढ़ बने रहने का आग्रह किया। उन्होंने उनसे अपील की कि निर्धनों, ज़रूरतमन्दों और विशेष रूप से सड़कों पर जीवन यापन करनेवालों बच्चों की व्यथा को कम करने का वे प्रयास करें तथा "आशा और विश्वास"  के मिशनरी बने।

सोमवार को, सन्त पापा फ्राँसिस ने मनीला के परमधर्मपीठीय प्रेरितिक राजदूतावास में ख्रीस्तयाग अर्पण के उपरान्त राजदूतावास के अधिकारियों से विदा ली। परमधर्मपीठीय राजदूतावास से मनीला के विलामोर एयरबेस तक, आठ किलो मीटर की दूरी, सन्त पापा ने अपनी पारदर्शी पापामोबिल गाड़ी से पूरी की। सन्त पापा को विदा करने सूर्य की किरणें भी मानों, विगत दिनों की वर्षा के बाद, बादलों से बाहर निकल आई थीं। मार्गों के ओर-छोर सोमवार को भी हज़ारों लोग सन्त पापा के दर्शन के लिये बड़े सबेरे से कतारों में एकत्र हो गये थे। अपनी पारदर्शी गाड़ी से गुज़रते सन्त पापा ने हाथ हिलाते हुए स्नेहवश इनसे विदा ली।

63 वर्षीया चार बच्चों की माँ रीता फेरनानडेज़ ने पत्रकारों से कहा, "ये मेरे नम्बर वन विश्व नेता हैं। ये बस पर सवारी करते हैं, तूफान के बावजूद ताकलोबान के लोगों को सान्तवना देने पहुँचते हैं तथा निर्धनों से बात करने के लिये रुकते हैं, ये वास्तव में सन्त हैं।"

एक प्रशंसक जब भारी भीड़ के कारण सन्त पापा को देखने असमर्थ रहा तब एक बड़ी सी सीढ़ी लाकर वह उसपर चढ़ गया और वहाँ से उसने मुस्कुराते सन्त पापा फ्राँसिस का एक विशाल पोस्टर तथा अपना हस्तलिखित पत्र फहरा दिया। इस पर लिखा थाः "डियर पोप फ्राँसिस वी लव यू, वी प्रे फॉर यू, प्लीज़ प्रे फॉर अस ऑल।" 

मनीला के विलामोर एयरबेस पर राष्ट्रपति बेनीन्यो आक्वीनो तृतीय, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी एवं लगभग एक हज़ार श्रद्धालु देश के लब्ध प्रतिष्ठित मेहमान, सन्त पापा फ्राँसिस, को विदा करने पहुँचे थे। इनमें काथलिक पुरोहितों एवं धर्मबहनों के साथ आये सड़कों पर जीवन यापन करनेवाले लगभग 400 बच्चे भी शामिल थे जो ज़ोर ज़ोर से "पोप फ्राँसिस वी लव यू" के नारे लगा रहे थे।   औपचारिक सम्मान अभिवादन के बाद सन्त पापा ने विमान की ओर प्रस्थान किया।

फिलीपिन्स एयरलाईन का विमान ए- 340 मनीला से रोम तक 10,397 किलो मीटर की दूरी 14 घण्टों एवं 40 मिनटों में पूरी करेगा तथा स्थानीय समयानुसार सन्ध्या पाँच बजकर 40 मिनट पर रोम के चामपीनो हवाई अड्डे उतरेगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.