2015-01-17 12:50:00

मौसम ने समय से पहले मनीला लौटने पर किया मजबूर


ताकलोबान, शनिवार, 17 जनवरी 2015 (सेदोक): फिलीपिन्स के लेयते द्वीप पर शनिवार 17 जनवरी को सन्त पापा फ्राँसिस की भावपूर्ण यात्रा मौसम की ख़राबी के कारण निर्धारित कार्यक्रम से चार घण्टे पहले ही समाप्त हो गई।

ताकलोबान के हवाई अड्डे के निकट ख्रीस्तयाग समारोह के बाद, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगभग दस किलो मीटर दूर स्थित पालो महाधर्माध्यक्षीय निवास में सन्त पापा फ्राँसिस हैय्यान तूफान के शिकार लोगों के कुछेक परिजनों के साथ भोजन करनेवाले थे, निर्धनों के लिये निर्मित केन्द्र की आशीष विधि सम्पन्न करनेवाले थे तथा अपराह्न पालो के महागिरजाघर में महाधर्मप्रान्त के याजकवर्ग को सन्देश देनेवाले थे किन्तु फिलीपिन्स एयरलाईन्स की चेतावनी के बाद वे ऐसा नहीं कर पाये। मौसम विभाग के हवाले से एयरलाईन्स ने बताया था कि मेक्खाला तूफान आनेवाला था तथा ऐसी स्थिति में विमान को ले जाना बहुत कठिन हो जाता।

सन्त पापा फ्राँसिस पालो के लोगों को निराश नहीं करना चाहते थे इसीलिये भोजन का कार्यक्रम स्थगित कर वे सीधे महागिरजाघर गये जहाँ उन्होंने एकत्र याजकवर्ग तथा सामान्य लोगों से मुलाकात की तथा अपना आशीर्वाद प्रदान किया। पहले से तैयार अपने प्रवचन को छोड़कर उन्होंने महागिरजाघर में उपस्थित लगभग एक हज़ार श्रद्धालुओं से कहाः ............"आपके हार्दिक स्वागत के लिये धन्यवाद। देखिये ये कार्डिनल जो भीतर प्रवेश कर रहे हैं, कार्डिनल लूईस तागले तथा वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन, आज उनका जन्मदिन है। क्या आप उनके लिये कोई गीत गा सकते हैं" ... और सम्पूर्ण महागिरजाघर हैपी बर्थडे गीत से गुँजायमान हो उठा।

पालो में अधिक समय न बिता पाने के लिये क्षमा की याचना करते हुए उन्होंने कहाः "आपसे कुछ कहना पड़ रहा है जिसे कहने में मेरी खुशी नहीं हैः समस्या यह है कि निर्धारित समय के अनुसार हमारे हवाई जहाज़ को दोपहर पाँच बजे रवाना होना था किन्तु यहाँ हमारे इर्द-गिर्द एक दूसरे स्तर के तूफान की आशंका है तथा विमान चालक ने इस बात पर बल दिया है कि विमान पाँच के बजाय एक बजे ही रवाना हो जाये। आपसे सबसे मैं इस असुविधा के लिये क्षमा माँगता हूँ। मुझे खेद है कि जो कुछ मैं आपके लिये लिखकर लाया था उसे पढ़ नहीं सका। मरियम के चरणों में यह सब रखता हूँ क्योंकि विमान यहाँ तक नहीं उतारा जा सकता मुझे विमान तक जाना होगा। आइये हम सब मिलकर प्रणाम मरियम प्रार्थना का पाठ करें।"

इस प्रार्थना के बाद सन्त पापा ने महागिरजाघर में उपस्थित भक्तों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनसे विदा ली।

ग़ौरतलब है कि हालांकि, सन्त पापा फ्राँसिस महागिरजाघर में अपना प्रवचन नहीं दे पाये उन्होंने लिखित रूप से यह प्रवचन पालो महाधर्मप्रान्त को अर्पित किया है।     

    








All the contents on this site are copyrighted ©.