2015-01-14 12:38:00

कोलोम्बोः श्री लंका के प्रथम सन्त की घोषणा, उमड़ा विशाल जनसमुदाय


कोलोम्बो, बुधवार, 14 जनवरी 2015 (सेदोक): श्री लंका की राजधानी कोलोम्बो में बुधवार को सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा देश के प्रथम सन्त जोसफ वाज़ की सन्त घोषणा समारोह में भाग लेने सम्पूर्ण श्री लंका से हज़ारों श्रद्धालु कोलोम्बो के गाल्ले फेस ग्रीन उद्यान पर एकत्र हुए। कई लोगों ने रात भर समारोह स्थल पर व्यतीत किया ताकि सन्त पापा फ्राँसिस के दर्शन कर सकें।   

काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्राँसिस इस समय श्री लंका की यात्रा पर हैं। देश में उनकी यह पहली, एशिया में दूसरी तथा इटली से बाहर सातवीं प्रेरितिक यात्रा है। 15 जनवरी को सन्त पापा फ्राँसिस श्री लंका से फिलीपिन्स की यात्रा के लिये रवाना होंगे।

सूर्य की किरणों से चमकती हिन्द महासागरीय लहरों की पृष्ठभूमि के समक्ष विस्तृत गाल्ले ग्रीन फेस उद्यान पर निर्मित वेदी के इर्द–गिर्द बड़े सबेरे से श्रद्धालु सन्त पापा फ्राँसिस की एक झलक पाने के लिये एकत्र होने लगे थे। गाल्ले ग्रीन फेस उद्यान की स्थापना ब्रितानी राज्यपाल हेनरी वॉर्ड द्वारा की गई थी जिसे क्रिकेट, गोल्फ तथा घुड़सवारी के लिये प्रयुक्त किया जाता था। आज यह एक सार्वजनिक उद्यान है।   

ग़ौरतलब है कि यह वही स्थल है जहाँ 20 वर्षों पूर्व, 15 जनवरी सन् 1995 को, श्री लंका में   अपनी प्रेरितिक यात्रा के दौरान, सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने ख्रीस्तयाग अर्पित कर भारत के मिशनरी जोसफ वाज़ को धन्य घोषित किया था और अब बुधवार, 14 जनवरी सन् 2015 को इसी स्थल पर सन्त पापा फ्राँसिस ने 17 वीं शताब्दी के महान मिशनरी जोसफ वाज़ को सन्त घोषित कर वेदी का सम्मान प्रदान किया।  

इस अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने, अधिकांश सिंघली एवं हिन्दू तमिलों के बीच चले दीर्घ कालीन युद्ध से उभरते श्री लंका के लोगों से कहा कि सन्त वाज़ हमें शांति की सेवा में धर्म पर आधारित विभाजनों से परे जाने तथा एकता में सूत्रबद्ध होने का सन्देश देते हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.