2015-01-09 14:25:00

हैती के लिये वाटिकन में सेमिनार


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 9 जनवरी, 2015 (सेदोक, वीआर) हैती में आये भयंकर भूकम्प की पाँचवे साल पूरा होने पर वाटिकन सिटी में एक सेमिनार का आयोजन किया  जा रहा है।

सेमिनार का आयोजन परमधर्मपीठीय समिति ' कोर ओनुम '  और लतिन अमेरिकी  परमधर्मपीठीय आयोग द्वारा हैती की धर्माध्यक्षीय समिति के सहयोग से किया गया है जो शनिवार 10 जनवरी को वाटिकन के संत पीयुस दसवें प्रासाद में सम्पन्न होगा। सेमिनार की विषयवस्तु है " कलीसिया के साथ एकता " ।

वाटिकन से प्राप्त जानकारी के अनुसार संत पापा चाहते है कि वे ऐसे समय में जब हैती के लोग भूकम्प की विभीषिका से उबरने का प्रयास कर रहे हैं कलीसियाई आध्यात्मिक समीपता प्रकट करें और अपने उस संकल्प को दुहरायें कि वे हैती की कलीसिया के साथ हैं।

सेमिनार में सन् 2010 के भीषण भूकम्प के बाद होनेवाली पुनर्वास योजना के लागू करने और उसके परिणामों का मूल्याकंन किया जायेगा। सभा में परमधरमपीठीय समिति के सदस्य वाटिकन के प्रतिनिधि, विभिन्न धर्माध्यक्षीय समिति के सदस्य, हैती की स्थानीय कलीसिया के सदस्यों सहित कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े विभिन्न संस्थायें और धर्मसमाज के सदस्य भी उपस्थित होंगे।

आशा की जा रही है कि शनिवार को होनेवाली इस सभा में वाटिकन परमधर्मपीठ से जुड़े कई राजनयिक भी इसमें हिस्सा लेंगे।

लतिन अमेरिकी देशों के लिये बनी परमधर्मपीठीय आयोग के अध्यक्ष कार्डिनल मार्क क्वेलेत प्रतिनिधियों के समक्ष स्वागत भाषण देंगे और कोर उनुम के अध्यक्ष कार्डिनल रोबर्ट साराह सभा के आरंभ में प्रतिनिधियों के संबोधित करेंगे। 
कार्यक्रम के अनुसार सभा में हिस्सा लेनेवाले प्रतिनिधि हैती धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष लेस कायेस के धर्माध्यक्ष कार्डिनल चिबली लंगलोईस, मियामी के महाधर्माध्यक्ष मान्यवर थोमस जेराल्ड वेन्सकी, एसोसिएशन ऑफ़ वोलेन्टियर्स इन इंटरनैशनल सोलिडारिटी के अध्यक्ष अल्बेरतो पियत्ती भी सभा में शामिल होंगे जो संत पापा से मुलाक़ात करेंगे।

शाम को प्रतिनिधियों के लिये मिस्सा पूजा सम्पन्न होगा जिसकी अध्यक्षता सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेठ कार्डिनल पियेतरो पारोलिन करेंगे।

विदित हो सन् 2014 के जनवरी माह में भूकम्प आया था जिसमें करीब 2,30,000 लोग की मृत्यु हो गयी थी और करीब 3 मिलियन लोग बेघरबार हो गये थे और हैती की मूलभूत संरचना ही हिल गयी थी।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.