2015-01-08 16:41:00

सदा प्रेम की ही विजय होती है


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 8 जनवरी 15 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मार्था के प्रार्थनालय में संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 8 जनवरी को पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए ईश्वर को जानने के मार्ग पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, ″ईश्वर को जानने का माध्यम न सिर्फ बुद्धि है किन्तु प्यार है।″ अतः सदा प्रेम की ही विजय होती है।

संत पापा ने कहा कि ख्रीस्तीय प्रेम ठोस कार्यों पर आधारित होता है न कि मात्र शब्दों पर। उन्होंने कहा कि ईश्वर को जानना मात्र बुद्धि से पर्याप्त नहीं है किन्तु हमें प्यार करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ″ईश्वर प्रेम है तथा प्रेम के रास्ते से ही ईश्वर को पहचाना जा सकता है।″ ईश्वर की दस आज्ञाओं में प्रथम आज्ञा है अपने ईश्वर को प्यार करो जबकि दूसरी आज्ञा है अपने पड़ोसियों को अपने समान प्यार करो।

संत पापा ने कहा कि पहली आज्ञा की ओर बढ़ने के लिए हमें दूसरी आज्ञा पर कदम रखना ज़रूरी है। अथार्त अपने पड़ोसियों को प्यार करने के द्वारा ही हम ईश्वर को प्यार कर सकते हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.