2015-01-02 20:15:00

किम जोंग-उन साउथ कोरिया के साथ वार्ता को राजी


सिओल, शुक्रवार 2 जनवरी, 2015 (एएफपी) नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने एक आश्चर्यजनक पहल करते हुए नए साल के अपने संदेश में कहा है कि वह साउथ कोरिया के साथ उच्च स्तरीय वार्ता करने को तैयार हैं।

साउथ कोरियाई मीडिया के मुताबिक, किम ने साउथ कोरिया के प्रेजिडेंट पार्क ग्यून हाई से शिखर वार्ता का जिक्र कर रहे थे।

गौरतलब है कि इससे पहले 2007 में प्योंगयांग में दोनों देशों के बीच शिखर वार्ता हुई थी। इसमें साउथ कोरिया के दिवंगत राष्ट्रपति रो मू-ह्यूं और नॉर्थ कोरिया के दिवंगत नेता किम जोंग द्वितीय ने भाग लिया था।

कोरियाई देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों से पलटते हुए किम ने कहा कि यह समय और परिस्थिति पर निर्भर करता है, हमारे पास उच्च स्तरीय वार्ता नहीं करने का कोई कारण नहीं है।

उल्लेखनीय है कि यह प्रस्ताव अंतर-कोरियाई मामलों को लेकर साउथ के एकीकरण मंत्री रियू किल-जेई के उस प्रस्ताव के बाद आया है जिसमें उन्होंने जनवरी में नॉर्थ कोरिया के साथ उच्च स्तरीय वार्ता की बात कही थी। हाल ही में सोनी हैकिंग मामले को लेकर दोनों देशों के बीच मतभेद देखने को मिल रहे थे।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.