2014-12-30 11:57:40

वाटिकन सिटीः पोम्पेई मरियम तीर्थ की भेंट करेंगे सन्त पापा फ्रांसिस


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 30 दिसम्बर 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्रांसिस आगामी 21 मार्च को इटली के कम्पानिया प्रान्त स्थित पोम्पेई में मरियम तीर्थ की भेंट करेंगे।

पोम्पेई मरियम तीर्थ पर परमधर्मपीठ के प्रतिनिधि महाधर्माध्यक्ष तोमासो कापुतो ने सोमवार को एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस शनिवार 21 मार्च को पोम्पेई स्थित मरियम तीर्थ पर प्रार्थना के साथ कम्पानिया प्रान्त एवं नेपल्स शहर में अपनी तीसरी प्रेरितिक यात्रा का उदघाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि पोम्पेई की भेंट द्वारा सन्त पापा फ्राँसिस स्वतः को रोज़री माला की रानी मरियम के सिपुर्द करना चाहते हैं।

महाधर्माध्यक्ष कापुतो ने कहा, "महान हर्ष एवं उत्साह के साथ मैं अभी से यह घोषणा करता हूँ कि शनिवार, 21 मार्च को, सन्त पापा फ्राँसिस कम्पानिया प्रान्त में अपनी आगामी प्रेरितिक यात्रा का शुभारम्भ "मरियम नगर" पोम्पेई से करेंगे।"

उन्होंने कहा, "सन्त पापा की भेंट हमारे समुदाय के लिये एक महान वरदान है जो अर्थगर्भित रूप से मरियम में विश्वास एवं बारतोलो लोंगो के उदार कार्यों पर निर्मित "नवीन पोम्पेई" को "प्रार्थना के द्वार" रूप में दृश्यमान बनाता है।"

पोम्पेई में सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इस यात्रा से पोम्पेई के काथलिक समुदाय को ज़रूरतमन्दों के प्रति उसके अनगिनत कल्याणकारी कार्यों के लिये नवीन वेग मिलेगा।

महाधर्माध्यक्ष कापुतो ने कहा, "पहले से कहीं अधिक, आज, न्याय एवं मानव मर्यादा को प्रतिष्ठापित करनेवाले उदार कार्यों की आवश्यकता है और इसके लिये पोम्पेई का काथलिक समुदाय सन्त पापा से मार्गदर्शन की आशा करता है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.