2014-12-25 10:48:21

वाटिकन सिटीः क्रिसमस की पूर्वसन्ध्या सन्त पापा ने ईराकी शरणार्थियों को किया टेलिफोन


वाटिकन सिटी, 25 दिसम्बर सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, बुधवार 24 दिसम्बर को, क्रिसमस की पूर्वसन्ध्या ईराक के उन शरणार्थियों से टेलिफोन सन्देश दिया जो, आईएस मुस्लिम चरमपंथियों के अत्याचारों के कारण, अपने घरों का परित्याग करने के लिये बाध्य हुए हैं।

उत्तरी ईराक में इरबिल के अँकावा उपनगर स्थित शिविर के शरणार्थियों को टेलीफोन कर सन्त पापा ने कहा कि वे येसु के सदृश हैं जिन्हें अन्यत्र शरण के लिये भागने पर बाध्य होना पड़ा था क्योंकि उनके लिये जगह नहीं थी। उन्होंने कहा कि ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों के लिये क्रिसमस बेथलेहेम के वीरान गऊशाले में येसु के जन्म की स्मृति है, जिसका चयन इसलिये किया गया था क्योंकि उनके माता पिता को सराय में जगह नहीं मिली थी।

इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के टेलेविज़न चैनल टीवी 2000 द्वारा प्रसारित टेलीफोन वार्ता में सन्त पापा ने कहाः "इस रात आप येसु के सदृश हैं और मैं आपको आशीष देता हूँ तथा सदैव आपके समीप हूँ। आप सबका मैं सस्नेह आलिंगन करता हूँ तथा आप सबको पवित्र ख्रीस्त जयन्ती की बधाइयाँ देता हूँ।"

उत्तरी ईराक के इरबिल शहर के अँकावा स्थित शरणार्थी शिविर में, इस्लामिक स्टेट आईएस के मुस्लिम लड़ाकाओं द्वारा उत्पीड़ित एवं अपने घरों का पलायन करने के लिये बाध्य, अधिकांश ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों ने शरण ले रखी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.