2014-12-23 10:57:46

वाटिकन सिटीः वाटिकन के कर्मचारियों से सन्त पापा ने कहा क्रिसमस चंगाई का समय


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 23 दिसम्बर सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, सोमवार को वाटिकन स्थित पौल षष्टम भवन में वाटिकन में नौकरीरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारों का साक्षात्कार कर क्रिसमस के उपलक्ष्य में उन्हें अपना सन्देश प्रदान किया। इस अवसर पर सन्त पापा ने कहा कि क्रिसमस यानि प्रभु ख्रीस्त की जयन्ती चंगाई का समय है।

वाटिकन के विभिन्न कार्यालयों में नौकरीरत लोकधर्मी कर्मचारियों को सन्त पापा ने हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि वाटिकन के कर्मचारियों को याद रखना चाहिये कि क्रिसमस केवल रंगरलियाँ मनाने का त्यौहार नहीं है अपितु वह अपने परिवारों की देखरेख करने, स्वतः अपनी आध्यात्मिक एवं वैयक्तिक सुधि लेने तथा अन्यों के प्रति एकात्मता प्रदर्शन का सुअवसर है। उन्होंने कहा कि यह अपने काम के प्रति सजग एवं सत्यनिष्ठ रहने का अवसर है और साथ ही ईर्ष्या, घृणा एवं नकारात्मक भावों से हृदय को शुद्ध करने का सुअवसर है।

सन्त पापा ने वाटिकन के सभी कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे फलप्रद ढंग से अपने अन्तःकरण की जाँच करें और देखें कि वे कहाँ तक अपने काम के प्रति, अपने परिवार के प्रति, ख़ुद अपने प्रति तथा अन्यों के प्रति सत्य निष्ठ रहें हैं तब ही वे उचित रीति से क्रिसमस महापर्व एवं नववर्ष के त्यौहारों के लिये स्वतः को तैयार कर सकेंगे।

इस अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस ने विश्व के विभिन्न देशों के अधिकारियों, मीडिया कर्मियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्ति किया जो अपने घरों एवं देशों से दूर रहकर वाटिकन में सेवाएँ अर्पित करते तथा इस प्रकार काथलिक कलीसिया की सार्वभौमिकता का प्रतिनिधित्व करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.