2014-12-22 12:09:26

मलेशियाः पुलिस ने काथलिक पुरोहित को लौटाई जब्त की हुई भजनावलियाँ


मलेशिया, सोमवार 22 दिसम्बर सन् 2014 (ऊका समाचार): मलेशिया में पुलिस ने एक काथलिक पुरोहित को ख्रीस्तीय भजनावली की वे 31 प्रतियाँ वापस लौटा दी हैं जो जोहर स्थित तांगकाक के एक पुस्तकालय से जब्त की गई थी। इस भजनवली में "अल्लाह" शब्द होने के कारण पुलिस ने इन्हें दो सप्ताहों पूर्व जब्त कर लिया था।

काथलिक पुरोहित फादर सिरिल मन्नायगम ने बताया कि गुरुवार के दिन तांगकाक के पुलिस स्टेशन पर बुलाकर पुलिस ने उन्हें बिलाशर्त भजनवाली की प्रतियाँ लौटा दी। उन्होंने बताया कि भजनावली की प्रतियोँ पर पुलिस ने किसी भी प्रकार की चेतावनी का स्टेम्प नहीं लगाया है।

उन्होंने कहा, "मैं अत्यधिक प्रसन्न हूँ कि पुस्तकें बिना क्षति के हमें क्रिसमस से पूर्व लौटा दी गई।"
इससे पूर्व फादर सिरिल ने कहा था कि भजनावली की प्रतियाँ यदि क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं अथवा पुलिस द्वारा कोई शर्त रखी जाती है तो वे इन्हें वापस नहीं लेंगे।

05 दिसम्बर को पुलिस ने भजनावली की प्रतियों को तब जब्त कर लिया था जब वे फोटो कॉपी के लिये ताँगकाक भेजी गई थी इसलिये कि इसमें "अल्लाह" शब्द का इस्तेमाल किया गया है तथा इसके मुख पृष्ठ पर क्रूस की प्रतिमा छपी है।

पुलिस ने पहले कहा था कि फादर सिरिल पर धर्म के आधार पर वैमस्यता फैलाने तथा शांति भंग करने के आरोप में कानून संहिता के 298 ए विभाग के तहत जाँचपड़ताल की जा रही थी।

इसके बाद फादर के वकील ने दलील दी थी कि मलेशिया के सुप्रीम कोर्ट ने सन् 1988 ई. में ही उक्त कानून को असंवैधानिक घोषित कर दिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.