2014-12-18 12:11:33

अमेरिका - क्यूबा वार्ता आरंभ करने के लिये बधाइयाँ


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 18 दिसंबर, 2014 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 17 दिसंबर को अमेरिका और क्यूबा की सरकार द्वारा वार्ता आरंभ करने की घोषणा के बाद बधाई संदेश भेजा है।
वाटिकन सिटी के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार विगत महीने संत पापा फ्राँसिस ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा और क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो को एक पत्र लिखा था और उन्हें आमंत्रित किया था कि वे नागरिकों के हित की रक्षा के लिये मानवतावादी समस्याओं का समाधान मिल कर ढूँढ़ें।
यह भी विदित हो कि संत पापा ने दोनों देशों के प्रतिनिधियों के साथ अक्तूबर महीने में मुलाक़ात की थी और वार्ता का मार्ग प्रशस्त किया था। वाटिकन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि वाटिकन दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने तथा नागरिकों के हितों की रक्षार्थ प्रोत्साहन देना जारी रखेगा।
अमेरिका और क्यूबा की सरकारों को संबोधित पत्र में संत पापा ने दोनों देशों द्वारा राजनयिक संबंध स्थापित करने की इच्छा और वार्ता की पहल के लिये बधाइयाँ दी है।
संत पापा ने आशा व्यक्त की है कि वार्ता के आरंभ होने से दोनों देशों के बीच वर्षों से चल रही समस्याओं का सौहार्दपूर्ण समाधान हो पायेगा। संत पापा ने दोनों देशों के कैदियों की स्थिति के बारे में भी ध्यान आकर्षित कराया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.