2014-12-17 12:00:23

वाटिकन सिडनी एवं पेशावर में आतंकवाद के शिकार लोगों के लिये प्रार्थना


वाटिकन सिटी, बुधवार 17 दिसम्बर सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर विगत दिनों ऑस्ट्रेलिया के सिडनी तथा पाकिस्तान के पेशावर में आतंकवाद के शिकार हुए लोगों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की तथा प्रार्थना में उनके परिजनों के समीप रहने का आश्वासन प्रदान किया।

ग़ौरतलब है कि सोमवार को सिडनी के लिन्ड कैफे में एक आतंकवादी ने कई लोगों को कई घण्टों तक बन्धक बना लिया था। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोगों को बाहर लाया जा सका किन्तु हमलावर सहित तीन व्यक्तियों की हत्या हो गई।

मंगलवार को पाकिस्तान के पेशावर में तालिबान चरमपंथियों द्वारा एक स्कूल पर किये हमले को अब तक का सबसे क्रूर हमला बताया गया है जिसमें 132 बच्चों सहित 141 व्यक्तियों को गोलियों से मार डाला गया।

इन आतंकवादी घटनाओं के शिकार लोगों के लिये प्रार्थना करते हुए सन्त पापा फ्राँसिस ने कहाः "आज आप सबके साथ मिलकर मैं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी तथा पाकिस्तान के पेशावर शहरों में विगत दिनों हुए अमानवीय आतंकवादी कृत्यों के शिकार हुए लोगों के लिये प्रार्थना करना चाहता हूँ। सभी मृतकों को प्रभु ईश्वर चिर शान्ति में ग्रहण करें, शोकाकुल परिवारों को सान्तवना दें तथा हिंसक व्यक्तियों का मनपरिवर्तन करें।"








All the contents on this site are copyrighted ©.