2014-12-17 12:02:17

मुम्बईः पेशावर हमला एक भयावह त्रासदी, कार्डिनल ग्रेशियस


मुम्बई, बुधवार, 17 दिसम्बर सन् 2014 (एशियान्यूज़): मुम्बई के काथलिक धर्माधिपति महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑसवर्ल्ड ग्रेशियस ने पेशावर के स्कूल पर हुए हमले को एक भयावह त्रासदी निरूपित कर इस दुखद क्षण में सबसे शान्ति हेतु प्रार्थना की अपील की है।

मंगलवार को पाकिस्तान के पेशावर में तालिबान चरमपंथियों ने एक सैन्य स्कूल में घुसकर 132 बच्चों सहित 141 लोगों को बर्बरतापूर्वक मार डाला था। इस हमले को पाकिस्तान में तालिबान का सबसे क्रूर एवं बर्बर हमला बताया गया है जिसकी भारत सहित सम्पूर्ण विश्व द्वारा निन्दा की जा रही है।

बताया जा रहा है कि तालिबान चरमपंथियों ने उत्तरी वज़ीरिस्तान और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा में हुई पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई के जवाब में पेशावर के आर्मी स्कूल पर हमला किया था।

इस बर्बर हमले की निन्दा करते हुए मुम्बई के कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा, "पेशावर के स्कूल में निर्दोष बच्चों के भयावह कत्लेआम की ख़बर सुनकर मेरा हृदय गहन दुःख और निराशा से भर उठा है। पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोमल एवं अनमोल जीवन की क्षति हमारे देश के लिये भी घोर दुःख एवं शोक का स्रोत है।"

एशियान्यूज़ से बातचीत में कार्डिनल महोदय ने कहा, "यह एक ऐसी त्रासदी है जो हम सब को एकता सूत्र में बाँधती है क्योंकि उनकी क्षति हमारी भी क्षति है।" उन्होंने कहा, "इस निर्रथक हिंसा के चक्र को दृष्टिगत रख भारत की काथलिक कलीसिया सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति गहन सहानुभूति व्यक्त करती तथा अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन देती है।"

उन्होंने कहा, "कल से भारत के स्कूलों में क्रिसमस महापर्व से पूर्व नौरोज़ी प्रार्थना शुरु हो रही है और इसके दौरान हम भारत के सभी काथलिक धर्मानुयायी पाकिस्तान एवं सम्पूर्ण विश्व में शान्ति के लिये प्रार्थना करने का प्रण करते हैं।" उन्होंने कहा, "हम सब मिलकर शान्ति के राजकुमार प्रभु येसु से प्रार्थना करें क्योंकि वे ही इस विश्व को यथार्थ शान्ति दिला सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.