2014-12-16 14:21:06

कनाडा के राजदूत ने अपना प्रत्यय पत्र सौंपा


वाटिकन सिटी, मंगलवार 16 दिसंबर, 2014 (सेदोक वीआर) वाटिकन सिटी के लिये कनाडा के नये राजदूत डेन्निस सावोई ने सोमवार 15 दिसंबर को वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा फ्राँसिस से मुलाक़ात की और अपना प्रत्यय पत्र सौंपा।
कनाडा के राजदूत डेन्निस का कार्यकाल चार वर्षों का होगा ।

संत पापा से मुलाक़ात के बारे में जानकारी देते हुए डेन्निस ने कहा, "संत पापा फ्राँसिस से मिलना मेरे लिये एक अनोखा अवसर था। मैं अति सौभाग्यशाली हूँ। मैंने एक ऐसे व्यक्ति से भेंट की जो सीधे-सादे हैं नम्र है और आगंतुक को कभी भी असहज महसूस होने नहीं देते। आज की सुबह मेरे लिये आनन्द से पूर्ण रही।"

संत पापा से मिलने के बाद वाटिकन रेडियो को दिये एक साक्षात्कार में राजदूत डेन्निस ने कहा कि उनकी हार्दिक इच्छा है उनका देश कनाडा और वाटिकन सिटी एक –साथ मिल कर कार्य करें ताकि मानव का कल्याण हो सके।

विदित हो एक वर्ष से वाटिकन सिटी में कनाडा के राजदूत का पद रिक्त था। राजूदत ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि वे सामाजिक न्याय, आप्रावासियों की समस्या और धार्मिक स्वतंत्रता के क्षेत्र में वाटिकन के साथ मिलकर कार्य करें।

राजदूत डेन्निस ने आशा व्यक्त की है कि यद्यपि राजनयिक सेवा उनके लिये एक नये प्रकार की ज़िम्मेदारी है पर वे एक प्रसिद्ध काथलिक संगठन नाइट्स ऑफ़ कोलम्बस के अनुभव से निश्चय ही मानवता की सेवा समर्पित होकर कर पायेंगे।

विदित हो डेन्निस ने नाईट्स ऑफ़ कोलम्बस के डिप्युटी सुप्रीम नाईट के रूप में वर्षों तक लोगों की सेवा की है।
डेन्निस के आने के पूर्व महोदया अन्न लेही ने वाटिकन सिटी के लिये राजदूत का कार्य सँभाला जो एक सालों का खाली था।








All the contents on this site are copyrighted ©.