2014-12-13 15:32:26

संत पापा ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के सम्मेलन को संदेश भेजा


वाटिकन सिटी, शनिवार 13 दिसम्बर 2014 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 12 दिसम्बर को, रोम में आयोजित नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के 14 वें विश्व शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों का हार्दिक अभिवादन किया।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से एक संदेश प्रेषित कर कहा, ″लोगों के बीच शांति एवं भाईचारा स्थापित करने हेतु समर्पित तथा संघर्ष के समाधान हेतु उनके सभी प्रयासों के लिए संत पापा फ्राँसिस अपनी हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करते हैं।″

तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन को स्वर्गीय नेलशन मंडेला के सम्मान में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था किन्तु बाद में स्थान परिवर्तन कर रोम में रखा गया है।

कार्डिनल ने बतलाया कि संत पापा फ्राँसिस नॉवेल शांति पुरस्कार से सम्मानित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं ताकि वे और अधिक जोश और उमंग से कार्य करें तथा उनके परिश्रम द्वारा पूरी दुनिया में शांति स्थापित हो जाए।

ज्ञात हो कि 12 से 14 दिसम्बर तक रोम में नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं के लिए 14 वें विश्व शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.