2014-12-12 17:11:43

' इटली की आवाज़ ' सिस्टर क्रिस्टीना संत पापा से मिली


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 12 दिसंबर, 2014 (सीएनए) इटली की आवाज़ पुरस्कार विजेता उर्सुलाइन धर्मसमाज की सिस्टर क्रिस्टीना ने बुधवार 10 दिसंबर को संत पापा का अपने गीत संकलन की एक सीडी भेंट की।
वाटिकन सिटी के संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह के बाद सिस्टर क्रिस्टीना ने संत पापा से मुलाक़ात की और उन्हें यह सीडी उपहार स्वरूप दिया।
मुलाक़ात के बाद दिये अपने साक्षात्कार में 26 वर्षीय क्रिस्टीना ने कहा कि यह उनका एक सपना था कि वह अपने गीतों के संकलन की प्रथम प्रति संत पापा फ्राँसिस को दे। सिस्टर ने सीडी का उपहार संत पापा को हस्तगत करने के बाद उनसे उनसे प्रेरितिक आशीर्वाद ग्रहण किया।
विदित हो कि सिस्टर क्रिस्टीना ने पिछले जून में ' द वॉइस के इतालवी ' संस्करण में अपने मधुर कंठ से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया था और द वॉइस ऑफ़ इटली का ख़िताब जीता था। सिस्टर के गीतों की सीडी की बिक्री पिछले महीने से ही विश्व बाज़ार जारी है।
लोगों को अब भी याद है जब सिस्टर क्रिस्टीना ने इटली की आवाज़ का पुरस्कार जीता था तो पुरस्कार प्राप्त करने के तुरन्त बाद सबों से आग्रह किया था कि वे उसके साथ मिलकर प्रभु की सिखायी प्रार्थना ' हे पिता हमारे ' के एक साथ करें।
' यूट्यूब ' में सिस्टर को गीत गाते देखने वालों की संख्या 66 मिलियन हो गयी है। उसके जिन गीतों ने दर्शकों ने बहुत पसंद किया उनमें अलिसिया कीस की " नो वन " शामिल है।
सिस्टर क्रिस्टीना की इच्छा की वह पूर्ण रूप से समर्पित होकर ईश्वर की सेवा करे और म्यूजिक अलबम से एकत्रित राशि से ज़रूरतमंद लोगों को लाभ हो विशेष करके ब्राजील के गरीबों को तथा उनकी जन्मभूमि सिसली के निवासियों को ।











All the contents on this site are copyrighted ©.