2014-12-10 12:15:33

वाटिकन सिटीः कार्डिनल टर्कसन ने की साईबर बुल्लिंग की निन्दा


वाटिकन सिटी, बुधवार, 10 दिसम्बर 2014 (सेदोक): वाटिकन स्थित न्याय एवं शांति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर टर्कसन ने साईबर बुल्लिंग तथा इन्टरनेट के दुरुपयोग को एक चिन्ताजनक तथ्य निरूपित कर इसकी कड़ी निन्दा की है।

मंगलवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय में, न्याय एवं शांति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद तथा फ्राँस स्थित बच्चों के अधिकारों की रक्षा हेतु समर्पित अन्तरराष्ट्रीय काथलिक नेटवर्क के तत्वाधान में, साईबर बुल्लिंग पर, एक प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

फ्राँस का यह नेटवर्क "स्टॉप थ्रेट ऑन इन्टरनेट" अर्थात् इन्टरनेट पर धमकियाँ बन्द करो शीर्षक से एक ऑनलाईन अभियान चला रहा है।

मंगलवार को संवाददाताओं को सम्बोधित कर कार्डिनल टर्कसन ने कहा, "साईबल बुल्लिंग तथा इन्टरनेट पर धमकियाँ घोर चिन्ता का विषय है जिसे समाप्त करने हेतु सभी के सहयोग का आवश्यकता है।"

उन्होंने साईबर बुल्लिंग के कृत्यों की निन्दा की जिनमें कभी कभी मज़ाक में धमकियाँ देना, यौन के लिये उकसाना तथा नैतिक रूप से व्यक्ति को घायल करना शामिल होता है।

यूरोपीय आयोग के अनुसार, "साईबर बुल्लिंग किसी व्यक्ति अथवा दल द्वारा अन्यों को शब्दों से अथवा मनोवैज्ञानिक रूप प्रताड़ित करना है। इसमें अपमान, धमकियाँ, अफ़वाहें एवं अटकलें, वादविवाद अथवा निन्दा शामिल होती हैं। अन्तर-क्रियात्मक ऑनलाईन सेवाओं जैसे ई-मेल, चैट रूम्स, इन्सटेन्ट मेसेजिंग तथा मोबाईल फोन के जरिये अन्यों को उत्पीड़ित करनेवालों को नय. अवसर मिल गये हैं।"

यूरोपीय आयोग द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार सन् 2013 में कम से कम 20,000 बच्चों एवं किशोरों को ऑनलाईन धमकियाँ दी गई थी। इनमें से दर्ज़नों ने आत्महत्या कर ली है।

संवाददाता सम्मेलन में कहा गया कि कलीसिया का लक्ष्य साईबर बुल्लिंग एवं इन्टरनेट के दुरुपयोग को रोकने के लिये शिक्षा एवं परिवार के प्रशिक्षण पर बल देना है।










All the contents on this site are copyrighted ©.