2014-12-08 10:02:27

गुब्यो, इटलीः सन्त पापा फ्राँसिस ने विश्व के विशालतम क्रिसमस ट्री को किया प्रज्वलित


गुब्यो, इटली, सोमवार 08 दिसम्बर सन् 2014 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने रविवार 07 दिसम्बर की सन्ध्या इटली स्थित गुब्यो के इन्जीनो पर्वत पर निर्मित विश्व के विशालतम क्रिसमस ट्री को प्रज्वलित किया।

इस क्रिसमस ट्री की ऊँचाई 750 मीटर है तथा 450 मीटर तक यह इन्जीनो पर्वत पर विस्तृत है इसमें लगभग 250 दीप लगाये गये हैं। क्रिसमस ट्री के ऊपर लगभग 1000 वर्ग मीटर का पुच्छल तारा लगाया गया है। सन् 1991 से क्रिसमस ट्री "द गिन्नस बुक ऑफ रेकॉर्ड्स" में शामिल है।

सन् 1981 ई. के बाद से इटली के उम्ब्रिया प्रान्त में गुब्यो के युवा स्वयंसेवक इन्जीनो पर्वत पर क्रिसमस वृक्ष प्रस्थापित करते रहे हैं। रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने गुब्यो के लोगों को शुभकामनाएँ अर्पित करते हुए एक विडियो सन्देश प्रेषित किया तथा एक टैबलेट के जरिये गुब्यो पर प्रस्थापित क्रिसमस ट्री के दीपों को प्रज्वलित किया।

इस अवसर पर दिये अपने सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा की हमारी अभिलाषा है कि ख्रीस्त की ज्योति सदैव हमारे साथ रहे इसलिये हम गऊशाले में दीप प्रज्वलित करते हैं।

उन्होंने कहा, "दीप के बिना ख्रीस्तजयन्ती नहीं मनाई जा सकती। आत्मा और हृदय में प्रकाश हो, अन्यों के लिये हृदय में क्षमादान हो; आपस में किसी प्रकार की वैमनस्यता न हो जो अन्धकार है। गऊशाले में दीप जलाते समय आप सबके लिये मेरी यही मंगलकामना है कि येसु का प्रकाश सर्वत्र दैदीप्यमान रहे जो अति सुन्दर है। शांति एवं खुशहाली सबके दिल में समा जाये। यदि किसी के मन में किसी प्रकार का अन्धेरा है तो उसके लिये आप प्रभु ईश्वर से क्षमा की याचना करें क्योंकि क्रिसमस मन को स्वच्छ करने का सर्वोत्तम अवसर है।"








All the contents on this site are copyrighted ©.